मैकडोनाल्ड में हिजाब पहने किशोरी से की एेसी हरकत, गई नौकरी (video viral)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Dec, 2017 04:04 PM

mcdonald  s security guard refuses entry to muslim teenager

ब्रिटेन के उत्तरी लंदन में मैकडोनाल्ड के एक रेस्तरां में 19 वर्षीय एक किशोरी से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस लड़की को ऑर्डर देने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने हिजाब पहना हुआ था...

लंदनः ब्रिटेन के उत्तरी लंदन में मैकडोनाल्ड के एक रेस्तरां में 19 वर्षीय एक किशोरी से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस लड़की को ऑर्डर देने से इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने हिजाब पहना हुआ था। द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक सेवन सिस्टर रोड पर मौजूद मैकडोनाल्ड आउटलेट के बाहर खड़ी इस लड़की से गार्ड ने कहा कि अगर वह ऑर्डर देना चाहती है तो उसे हिजाब उतारना होगा।

 

गार्ड ने लड़की से कहा,आपको बस इसे (हिजाब) ही उतारना है।’’   इसपर लड़की ने प्रतिक्रिया दी,यह सिर्फ इसे उतारने का मामला नहीं है। मैं इसे धार्मिक कारणों से पहनती हूं और मुझे इसे लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं है और मैं पंक्ति में खड़ी रहूंगी और जो चाहिए वह लूंगी क्योंकि यह ठीक नहीं है।’’  रेस्तरां ने बाद में माफी मांगते हुए कहा कि उसने घटना में शामिल सुरक्षा गार्ड को निलंबित कर दिया है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!