तेल के ऊपर बसा एक अनोखा शहर, लैंड ऑफ फायर भी कहते हैं जिसे( तस्वीरों में देखें)

Edited By ,Updated: 31 Jan, 2016 04:05 PM

oil settled up a unique city which is also known as the land of fire see photos

अक्सर आपने पानी के ऊपर बसे गांव और शहर तो देखे होंगें पर आपको सुन के ये बहुत हैरानी होगी कि एक ऐसा शहर भी है जो...

अक्सर आपने पानी के ऊपर बसे गांव और शहर तो देखे होंगें पर आपको सुन के ये बहुत हैरानी होगी कि एक ऐसा शहर भी है जो सिर्फ तेल के ऊपर बसा है। 

जी हां, अजरबैजान की राजधानी बैकू से करीब 100 किलोमीटर दूर एक ऐसा शहर है जो तेल के ऊपर बसा हुआ है। तेल के ऊपर प्लेटफॉर्मनुमा ढांचा बनाए गए हैं, जिस पर करीब 3000 लोग रहते हैं। कई साइट्स ने इन्हें दुनिया का इंक्रेडिबल आशियाना बताया है।

तीसरी-चौथी शताब्दी से यह देश बेचता है तेल...

इस शहर का नाम नेफ्ट डासलैरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शहर में लोगों के पास हर तरह की सुविधाएं भी मौजूद हैं। इस शहर की नींव कुछ खराब हो चुके जहाजों पर रखी गई थी। लेकिन अगले कुछ सालों में ऑयल प्लेटफॉर्म पर यह शहर बसने लगा।

कई लोग इस एरिया को लैंड ऑफ फायर कहते हैं। हालांकि, प्राचीन इतिहास से इतर मॉडर्न टाइम में 1870 से यहां तेल निकालने का काम शुरू हुआ। तब इस क्षेत्र में रूस का कब्जा था। फर्स्ट वर्ल्ड वार के वक्त भी अजरबैजान से भारी मात्रा में तेल की खपत होती थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!