आज शिवराज को उन्हीं की चाल से घेरेगी कांग्रेस, बढ़ेंगी मुश्किलें

Edited By Prashar,Updated: 05 Jun, 2018 02:03 PM

congress protest against raising oil price in mp

किसान आंदोलन और फर्जी वोटर कार्ड मामले के साथ-साथ अब कांग्रेस बढ़ते तेल के दामों के मुद्दे को लेकर आज राज्य सरकार का घेराव करने वाली है। भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस भी बैलगाड़ी यात्रा निकालकर प्रदेश का दौरा करते हुए सीएम शिवराज के घर पहुंचेंगे और...

अनिल पराशर/ भोपाल : किसान आंदोलन और फर्जी वोटर कार्ड मामले के साथ-साथ अब कांग्रेस बढ़ते तेल के दामों के मुद्दे को लेकर आज राज्य सरकार का घेराव करने वाली है। भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस भी बैलगाड़ी यात्रा निकालकर प्रदेश का दौरा करते हुए सीएम शिवराज के घर पहुंचेंगे और बढ़ती तेल की कीमतों पर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। इस यात्रा में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस के कई दिग्गज भोपाल पहुंच चुके हैं। कांग्रेस का ये प्रदर्शन कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।

कमलनाथ-सिंधिया बैलगाड़ी से पहुंचेंगे CM आवास

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया पेट्रोल-डीजल बढ़ती तेल की कीमतों के आज से विरोध स्वरूप बैलगाड़ी से मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन करेंगे। इसमें प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। यह बैलगाड़ी यात्रा कुछ ही देर में कांग्रेस कार्यालय से शुरू होने वाली है। यहां कांग्रेस नेता पेट्रोल-डीजल पर लगाए राज्य सरकार के टैक्स को कम करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे और इसके बाद चार से छह बजे तक बैलगाड़ी से विरोध मार्च होगा।

कांग्रेस की तैयारियां पूरी

शिवराज का घेराव और बैलगाड़ी यात्रा करने के लिए कांग्रेस की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बस कुछ ही देर में कांग्रेस दिग्गज बैलगाड़ी पर सवार होकर सीएम आवास के लिए कूच करेंगे।

शिवराज की तर्ज पर करेंगे बैलगाड़ी यात्रा

गौरलतब है कि केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार थी। तब पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साइकिल पर सवार होकर विधानसभा और मंत्रालय निकल पड़े थे। तब शिवराज का ये अनोखा विरोध चर्चा में था और सूबे की सियासत में भी हलचल मचा रहा था। लेकिन कहते हैं कि इतिहास एक न एक बार जरूर दोहराता है और आज वही दौर फिर वापस आ गया है। फिर पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। लेकिन, इस बार शिवराज को जवाब देने के लिए कांग्रेस सड़कों पर है और तरह-तरह के प्रदर्शन कर शिवराज सरकार का घेराव कर रही है।

PunjabKesari

कमलनाथ के अध्यक्ष बनने के बाद पहला प्रदर्शन

कांग्रेस के मंगलवार से शुरू हो रहे प्रदर्शन से सीएम शिवराज चिंता में हैं। शिवराज सरकार के खिलाफ कमलनाथ-सिंधिया मिलकर मुकाबले के लिए तैयार है। एक बार फिर सिंधिया और कमलनाथ मिलकर शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले है। इस बार प्रदर्शन पेट्रोल-डीजल की लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर किया जाना है। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ यह पहला बड़ा प्रदर्शन होगा।

मध्यप्रदेश में तेल के सब से ज्यादा रेट

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल के रेट सबसे ज्यादा है। 84 रुपए प्रति लीटर के पार पेट्रोल का दाम हो चुका है। ऐसे में प्रदेश की जनता में रोष है। जनता का कहना है कि मुख्यमंत्री पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात तो करते हैं लेकिन इसे अभी अमल में नहीं लाया गया।

घिरता नजर आ रहा है शिव का राज

एक तरफ किसान आंदोलन, दूसरी तरफ फर्जी वोटर कार्ड मामला और अब विधानसभा चुनाव के पास आते ही तीसरे बड़े मुद्दे बढ़ते तेल के दामों पर बीजेपी के ही अंदाज में कांग्रेस का मंगलवार से शुरू होने वाला प्रदर्शन राज्य सरकार के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। राज्य सरकार हर तरफ से घिरती नजर आ रही है। देखना होगा कि बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर आज कांग्रेस का बीजेपी को उसी के अंदाज में दिया जाने वाला जवाब कितना असरदार सिद्ध होता है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!