मुंबई, एक मार्च (भाषा) देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (एसबीआई) ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। अब बैंक 6.70 प्रतिशत ब्याज पर आवास ऋण की पेशकश कर रहा है।
मुंबई, एक मार्च (भाषा) देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (एसबीआई) ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। अब बैंक 6.70 प्रतिशत ब्याज पर आवास ऋण की पेशकश कर रहा है।
एसबीआई ने सोमवार को बयान में कहा कि नई दरें ऋण की राशि तथा कर्ज लेने वाले के सिबिल स्कोर पर निर्भर करेंगी। इसके तहत ऋण 31 मार्च, 2021 तक उपलब्ध होगा।
बैंक ने कहा कि 75 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर 6.70 प्रतिशत होगी। 75 लाख रुपये से पांच करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए ब्याज दर 6.75 प्रतिशत होगी।
बैंक की उप प्रबंध निदेशक (खुदरा कारोबार) सलोनी नारायण ने कहा, ‘‘हम त्योहारी सीजन विशेषरूप से होली का लाभ लेना चाहते हैं। यह साल का आखिरी महीना है और हम अच्छे आंकड़ों की उम्मीद कर रहे हैं।’’
इसके अलावा बैंक प्रोसेसिंग शुल्क पर भी शत-प्रतिशत छूट दे रहा है।
बैंक ने कहा कि ग्राहक योनो ऐप के जरिये भी आवास ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने पर उन्हें 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बैंक महिला ग्राहकों को भी ब्याज में विशेष 0.05 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
नारायण ने कहा कि बैंक को आवास ऋण खंड में किस्त के भुगतान को लेकर कोई चुनौती नहीं दिख रही है। ‘‘जो भी दबाव है हमें उसकी जानकारी है और हम ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
मुंबई में ऑटो, टैक्सी का नया किराया लागू
NEXT STORY