Edited By PTI News Agency, Updated: 20 Jun, 2022 06:30 PM

मुंबई, 20 जून (भाषा) आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने अपनी प्रमुख आवासीय ऋण ब्याज दर (एलएचपीएलआर) 0.60 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दी है।
मुंबई, 20 जून (भाषा) आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने अपनी प्रमुख आवासीय ऋण ब्याज दर (एलएचपीएलआर) 0.60 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दी है।
एलआईसी एचएफएल ने सोमवार को विज्ञप्ति में कहा कि इस वृद्धि के साथ आवास ऋण पर ब्याज दर अब 7.50 प्रतिशत से शुरू होगी। नयी ब्याज दरें 20 जून, 2022 से प्रभावी है।
एलएचपीएलआर दरअसल मानक ब्याज दर है जिससे एलआईसी एचएफएल के ऋणों की ब्याज दर जुड़ी हुई है।
एलआईसी एचएफएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा, ‘‘ब्याज दरों में बढ़ोतरी बाजार में मौजूदा स्थिति के अनुरूप है। यदि ऐतिहासिक रूप से तुलना की जाए तो दरें अभी भी बहुत प्रतिस्पर्धी स्तर पर हैं। इसलिए, आवास ऋण की मांग में निरंतरता बने रहने की उम्मीद है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।