Edited By PTI News Agency, Updated: 21 Jun, 2022 08:41 PM

मुंबई, 21 जून (भाषा) जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी आरएएक्सए सिक्योरिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ‘अग्निवीरों’ को नौकरियों में प्राथमिकता देगी।
मुंबई, 21 जून (भाषा) जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी आरएएक्सए सिक्योरिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ‘अग्निवीरों’ को नौकरियों में प्राथमिकता देगी।
आरएएक्सए सिक्योरिटी दरअसल सुरक्षा प्रहरी, प्रौद्योगिकी सुरक्षा समाधान और साइबर सुरक्षा संबंधी सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने उन अग्निवीरों को उच्च प्राथमिकता देने का फैसला किया है जो निजी सुरक्षा क्षेत्र में एक नया करियर बनाने की इच्छा रखते हैं।
जीएमआर ने कहा कि वह अलग-अलग तरह की भूमिकाओं के लिए अपनी सुरक्षा कंपनी आरएएक्सए सिक्योरिटी सॉल्यूशंस में अग्निवीरों को रोजगार के अवसर पेश करेगी।
अग्निपथ कार्यक्रम के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष के युवाओं को चार साल के लिये थल, वायु और नौसेना में भर्ती किया जाएगा और चार साल के बाद उनमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवाएं देने का अवसर दिया जाएगा।
हालांकि, बाद में सरकार ने वर्ष 2022 के लिये अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 23 कर दी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।