Chandra Grahan May 2022: 16 मई को लगेगा चंद्र ग्रहण, बरतें कुछ सावधानियां

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 May, 2022 10:29 AM

lunar eclipse

साल 2022 में दो चंद्र ग्रहण लग रहे हैं। पहला चंद्र ग्रहण 16 मई को लगने वाला है। शास्त्रों के अनुसार ग्रहण का लगना अशुभता का संचार करता है। जब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है तो इसे चंद्र ग्रहण

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lunar eclipse and precautions: साल 2022 में दो चंद्र ग्रहण लग रहे हैं। पहला चंद्र ग्रहण 16 मई को लगने वाला है। शास्त्रों के अनुसार ग्रहण का लगना अशुभता का संचार करता है। जब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है तो इसे चंद्र ग्रहण कहते हैं। यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा लेकिन भारत में इसकी दृश्यता शून्य रहेगी। अत: यहां सूतक काल (Sutak Kaal) का कोई प्रभाव नहीं रहेगा। फिर भी इस दौरान रखें कुछ सावधानियां-

PunjabKesari Chandra Grahan

इस दौरान रखें कुछ सावधानियां
ग्रहण के दिन किसी को भी उधार न दें।

ग्रहण लगने से पहले जितना पैसा चाहिए उतना पैसा निकाल कर अलग से रख लें। 

PunjabKesari Lunar Eclipse

तिजोरी को सफेद कपड़े से ढ़क कर रखें।

PunjabKesari Lunar Eclipse

एक चांदी का चौकोर टुकड़ा गंगा जल में डालकर घर की उत्तर पश्चिम दिशा में स्थापित कर दें।

ग्रहण काल में तिजोरी को स्पर्श न करें।

PunjabKesari Lunar Eclipse

नारियल, बादाम और 2 रूपए का सिक्का किसी गरीब को ग्रहण काल में भेंट कर दें।

लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें। ॐ लक्ष्मीभ्यो नम:

PunjabKesari Lunar Eclipse

मंत्र का 108 बार जप करने के उपरांत दुकानदारी करें।

लक्ष्मी की वृद्धि अवश्य होती है: ॐ श्री शुकले महाशुकले निवासे। श्री महालक्ष्मी नमो नम:

इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। इससे मां की असीम कृपा प्राप्त होती है और हर प्रकार के आर्थिक संकट दूर होते हैं। 

PunjabKesari Lunar Eclipse

प्रतिदिन किए गए जाप-पाठ, हवन-यज्ञ एवं मंत्रों का अनुष्ठान करने के उपरांत भी वो फल प्राप्त नहीं होता जो केवल ग्रहण के समय में जपने पर अक्षय पुण्य मिल जाता है। 

ग्रहण लगने से पहले और दो दिन बाद तक के संक्रमण काल में कोई शुभकार्य, विवाह, निर्माण, नए व्यवसाय का आरंभ, सगाई, लंबी अवधि का निवेश, मकान का सौदा या एडवांस, आंदोलन, धरना-प्रदर्शन आदि नहीं करना चाहिए।

PunjabKesari Lunar Eclipse

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!