देश में हर साल पांच लाख सड़क हादसों में होती है डेढ़ लाख लोगों की मौत : गडकरी

Edited By shukdev,Updated: 11 Jan, 2020 05:59 PM

1 5 lakh people die in 5 lakh road accidents every year in the country gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि हर साल देश में होने वाले पांच लाख सड़क हादसों में करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि उनका मंत्रालय तमाम प्रयासों के बावजूद इस संख्या को कम...

नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि हर साल देश में होने वाले पांच लाख सड़क हादसों में करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि उनका मंत्रालय तमाम प्रयासों के बावजूद इस संख्या को कम करने में असफल रहा। गडकरी नागपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसकी शुरुआत शनिवार को हुई और यह 17 जनवरी तक चलेगा। 

गडकरी ने कहा कि इन हादसों में ढाई से तीन लाख लोग घायल होते हैं और इससे देश के सकल घरेलू उत्पाद में दो प्रतिशत का नुकसान होता है। इसके अलावा सड़क हादसों में मारे जाने वाले 62 प्रतिशत लोगों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होती है। उन्होंने सड़क हादसों में 29 प्रतिशत कमी और इन दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत कमी लाने के लिए तमिलनाडु की प्रशंसा की। 

गडकरी ने कहा कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और पुलिस, आरटीओ, गैर सरकारी संगठनों एवं अन्य की संयुक्त प्रयास सड़क हादसों को कम करने की कुंजी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!