विधानसभा चुनाव: एक लाख 74 हजार EVM में कैद है 8500 उम्मीदवारों की किस्मत

Edited By vasudha,Updated: 10 Dec, 2018 01:23 PM

1 lakh 74 thousand evm captures 8500 candidates fate

हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ई‍वीएम) पर टिकी हैं। इन चुनावों में इस्तेमाल की गईं 1 लाख 74 हजार ईवीएम में 8500 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत कैद है...

नेशनल डेस्क: हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ई‍वीएम) पर टिकी हैं। इन चुनावों में इस्तेमाल की गईं 1 लाख 74 हजार ईवीएम में 8500 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत कैद है।
 PunjabKesari

ये इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें इस समय राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के 670 अतिसुरक्षित कक्षों में रखी हैं। इन चुनावों में कुल 1 लाख 74 हजार 724 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। सबसे ज्यादा 65 हजार 367 मशीनें मध्य प्रदेश में इस्तेमाल की गईं। कुल 8 हजार 500 उम्मीदवारों ने इन चुनावों में किस्मत आजमाई है जिसमें सबसे ज्यादा 2907 उम्मीदवार मध्य प्रदेश में हैं।
 PunjabKesari

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटों की गिनती मंगलवार को होनी है, लेकिन ईवीएम अनियमितता की कई घटनाएं सामने आने के बाद इसकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस ने सत्ता पार्टी पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि ईवीएम मशीनों के साथ किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। 
PunjabKesari
इस बार परिणाम आने में देरी होने की भी आशंका जताई जा रही है। दरअसल, इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसे में प्रत्येक राउंड में वोटों की गिनती और परिणाम को लेकर शिकवा-शिकायतें होंगी। जिनका निराकरण करने में ज्यादा समय लगेगा। इस कारण हर राउंड में 10 से 15 मिनट का समय ज्यादा लग सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!