कोरोना वायरस: जम्मू कश्मीर में 1 लाख से अधिक रोगी हुए स्वस्थ, 16 यात्रियों सहित 431 नए मामले

Edited By Monika Jamwal,Updated: 25 Nov, 2020 02:32 PM

1 lakh people recovered from covid19in jammukashmir

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख से अधिक रोगी कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर में कुल 1,07,330 कोरोना संक्रमित हैं और 1,00,322 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

जम्मू: जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख से अधिक रोगी कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर में कुल 1,07,330 कोरोना संक्रमित हैं और 1,00,322 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जम्मू कश्मीर में रिकवरी रेट काफी बेहतर है लेकिन लोगों की लावरवाही के चलते निरंतर नए मामलों की पुष्टि होना जारी है। आज 431 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 10 लोगों ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ा जिसके चलते मरने वालों का आंकड़ा 1651 पहुंच गया है।

PunjabKesari
आज कश्मीर संभाग से 178 और जम्मू संभाग से 253 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 431 मामलों में से 16 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 415 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। आज सबसे अधिक 122 मामले जम्मू संभाग के जम्मू जिले से मामले सामने आए हैं जबकि श्रीनगर जिले से 84 मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 18, बडगाम में 16, पुलवामा में 19, कुपवाड़ा में 14, अनंतनाग में 2, बांदीपुरा में 7, गांदरबल में 12, कुलगाम में 3, शोपियां में 3, राजौरी में 3, ऊधमपुर में 37, डोडा में 14, कठुआ में 9, पुंछ में 11, साम्बा में 17, किश्तवाड़ में 16, रामबन में 18 और रियासी में 6 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हंै। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,07,330 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 42,825 जम्मू संभाग और 64,505 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 5,357 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 1,911 और कश्मीर संभाग में 3,446 मामले एक्टिव हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,00,322कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 40,348 और कश्मीर संभाग से 59,974 रोगी ठीक हुए हैं। आज 495 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 275 और जम्मू संभाग से 220 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

PunjabKesari


जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस की 28,56,746 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 27,49,416 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 7,71,134 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 19,528 लोगों को रखा गया है और 5,357 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 48,738 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 6,95,860 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है।  आज तक जम्मू संभाग से 566 और कश्मीर संभाग से 1085 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है जिसके चलते कुल आंकड़ा 1651 तक पहुंच गया है। श्रीनगर में 408, बारामूल्ला में 160, बडग़ाम में 99, पुलवामा में 86, कुपवाड़ा में 81, अनंतनाग में 77, बांदीपुरा में 50, गांदरबल में 37, कुलगाम मे 50, शोपियां में 37 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 292, राजौरी में 49, ऊधमपुर में 43, डोडा में 53, कठुआ में 35, पुंछ में 22, साम्बा में 29, किश्तवाड़ में 16, रामबन में 18 और रियासी में 9 लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई। 

जम्मू कश्मीर
1,07,330 कुल केस
5,357 एक्टिव केस
1,00,322 ठीक हुए
1651 मौतें

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!