Video: रिहायशी इलाके में पहुंच गया 10 फुट लंबा मगरमच्छ, डरकर भागे लोग

Edited By vasudha,Updated: 04 Aug, 2019 12:18 PM

10 foot tall crocodile reached the residential area in vadodara

गुजरात के वडोदरा शहर में भारी बारिश के कारण समंदर सा नजारा देखने को मिल रहा है। हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। इस हालात में इंसान तो इंसान, जानवर भी परेशान है...

नेशनल डेस्क: गुजरात के वडोदरा शहर में भारी बारिश के कारण समंदर सा नजारा देखने को मिल रहा है। हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। इस हालात में इंसान तो इंसान, जानवर भी परेशान है। विश्वामित्री नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते मगरमच्छ भी शहर में बह कर पहुंच गये हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

 

लालबाग क्षेत्र के नजदीक राजस्तंभ सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया जब 10 फुट लंबा मगरमच्छ वहां पहुंच गया। वह एक घर के दरवाजे के ठीक सामने पहुंच गया, जिसके बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद उस पर काबू पाया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है , जिसमें मगरमच्छ पानी में तैरता दिखाई दे रहा है। हालांकि लोग उसके डर से भागते नजर आ रहे हैं। 

 

वहीं कच्छ जिले में भुज हवाई अड्डे की ओर जाने वाली एक सड़क पर एक पांच फुट लंबा एक मगरमच्छ अज्ञात गाड़ी से कुचलकर मर गया। भुज रेंज वन अधिकारी प्रदीप कुमार वाघेला ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर इस मगरमच्छ को सड़क पर मृत देखा और उन्होंने अधिकारियों को इसकी सचूना दी। दरअसल भारी वर्षा होने से विश्वामित्री नदी उफान पर आ गयी जिससे मगरमच्छ जलमग्न सड़कों पर आ गये। इस तरह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!