सिक्किम में बड़ा उलटफेर, SDF के 10 विधायक भाजपा में हुए शामिल

Edited By vasudha,Updated: 13 Aug, 2019 03:03 PM

10 sdf mlas join bjp in sikkim

सिक्‍किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। एसडीएफ के दस विधायकों के शामिल होने के बाद सिक्किम में भाजपा मुख्य विपक्षी दल बन गई है। हाल ही में संपन्न विधानसभा...

नेशनल डेस्क: सिक्‍किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। एसडीएफ के दस विधायकों के शामिल होने के बाद सिक्किम में भाजपा मुख्य विपक्षी दल बन गई है। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा इस राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। एसडीएफ विधायकों ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और पार्टी महासचिव राम माधव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। राम माधव पूर्वोत्तर में पार्टी के मामलों के प्रभारी हैं। 

 

भाजपा में शामिल हुए एसडीएफ विधायकों में दोरजी शेरिंग लेप्चा, डी आर थापा, कर्मा सोनेम लेप्चा, के बी राय, टी टी भूटिया, फरमंती तमांग, पिंटो नामग्याल लेप्चा, राम कुमारी थापा आदि हैं। सिक्किम के इन विधायकों का पार्टी में स्वागत करते हुए भाजपा महासचिव राम माधव ने संवाददाताओं से कहा कि एसडीएफ के 13 विधायक थे। इनमें से 10 विधायकों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि सिक्किम में भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएग । एसडीएफ से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ विधायक दोरजी शेरिंग लेप्चा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘एक्ट ईस्ट नीति'' काफी प्रभावी है और युवा इसे स्वीकार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम राज्य में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे । 

 

गौरतलब है कि पवन कुमार चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) राज्‍य में करीब ढाई दशक तक सत्‍तासीन रही, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में उसे सत्ता नहीं मिल पाई। चामलिंग के नाम देश में किसी राज्य का सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। एसडीएफ को पिछले विधानसभा चुनाव में 15 सीट मिली थीं। क्योंकि इसके दो विधायक दो-दो सीटों से विजयी हुए थे, इसलिए उन्हें एक-एक सीट से इस्तीफा देना पड़ा। इस तरह पार्टी के विधायकों की संख्या 13 रह गई।

 

 इन 13 विधायकों में से 10 आज भाजपा में शामिल हो गए। किसी पार्टी के अगर दो तिहाई या इससे अधिक विधायक किसी दूसरे दल में शामिल होते हैं तो उन्हें दल-बदल रोधी कानून का सामना नहीं करना पड़ता। पिछले विधानसभा चुनाव में 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चे के खाते में 17 सीट गई थीं। राज्य में तीन सीटों पर उपचुनाव होना है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!