CBSE 10th Result 2021: 10वीं कक्षा के नतीजे जारी, 99.04 फीसदी छात्र हुए पास

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Aug, 2021 12:14 PM

10th students cbse board will release the result today at 12 o clock

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई और 99.04 प्रतिशत छात्र इसमें उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा है।

एजुकेशन डेस्क: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई और 99.04 प्रतिशत छात्र इसमें उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अनुसार, परीक्षा में 57,824 छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 2,00,962 छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए। त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वाधिक 99.99 प्रतिशत, बेंगलुरु में 99.96 प्रतिशत और चेन्नई 99.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

त्रिवेंद्रम टॉप पर 
त्रिवेंद्रम- 99.99%
बेंगलुरु- 99.96%
चेन्नई- 99.94%
पुणे- 99.92%
अजमेर- 99.88%
पंचकुला- 99.77%
पटना- 99.66%
भुवनेश्वर- 99.62%
भोपाल- 99.47%
चंडीगढ़- 99.46%

केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम टॉप पर  
केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम पूरे देश में सबसे ऊपर रहा है। यहां 99.99 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं, टॉप 10 में पटना का नाम भी शामिल है। हालांकि, दिल्ली टॉप 10 से बाहर है। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे अपने परिणाम cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। अभ्यर्थी अपने परिणाम रोल नंबर के माध्यम से परिणाम चेक कर सकेंगे।

मेरिट लिस्ट' की घोषणा नहीं की जाएगी
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने का, ‘‘16,639 छात्रों के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं। इस साल ‘मेरिट लिस्ट' की घोषणा नहीं की जाएगी।'' कुल 17,636 छात्रों की ‘कम्पार्टमेंट' आई है। दिव्यांग एवं मानसिक रूप से अक्षम 53 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और 224 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। विदेशों में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 99.92 फीसदी छात्र 10वीं में उत्तीर्ण रहे। केन्द्रीय विद्यालय और तिब्बती स्कूल प्रशासन के तहत आने वाले केन्द्रीय विद्यालयों ने पिछले साल क्रमश: 99.23 प्रतिशत और 93.67 प्रतिशत के मुकाबले इस साल 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

जवाहर नवोदय विद्यालयों में इस साल 99.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए
जवाहर नवोदय विद्यालयों में इस साल 99.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में क्रमशः 96.03 और 95.88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। निजी स्कूलों के पास प्रतिशत में पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। भारद्वाज ने कहा, ‘‘ कंपार्टमेंट के लिए परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितम्बर के बीच आयोजित की जाएगी। तारीखों की घोषणा कुछ समय में की जाएगी।'' कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जांएगे। नीति के अनुसार, प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर, जबकि 80 अंकों की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की गई।

इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
UMANG app
DigiLocker app

CBSE 10th Board Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • CBSE 10th Board Result 2021 लिंक पर क्ल‍िक करें। 
  • यहां मांगा गया आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • आपका CBSE 10th Board Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • इसे चेक कर लें या फिर डाउलनोड भी कर सकते हैं। 

यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम
 

 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!