महाराष्ट्र: हाईवे पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत व 15 घायल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Oct, 2017 03:53 PM

11 killed and 15 injured in road accident in maharashtra

महाराष्ट्र के सांगली में तासगांव-कवाथे महाकाल राजमार्ग पर ट्रक के पलटने के कारण पांच महिलाओं सहित 11 श्रमिकों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक आज तड़के करीब चार बजे योगेवाडी गांव के पास ट्रक चालक ने वाहन पर से...

सांगलीः महाराष्ट्र के सांगली में तासगांव-कवाथे महाकाल राजमार्ग पर ट्रक के पलटने के कारण पांच महिलाओं सहित 11 श्रमिकों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक आज तड़के करीब चार बजे योगेवाडी गांव के पास ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। इस हादसे के समय ट्रक कर्नाटक के विजापुर से टाइल्स लेकर महाराष्ट्र में सतारा जिले के कराड जा रहा था। इस ट्रक पर 25 लोग सवार थे।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि ट्रक के नीचे दबे दस लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं जिसमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुयी है।   घायलों की पहचान इंदुबाई निंबाल्कर (30), परशुराम पुजारी (25), बासम्मा पुजारी (45),रुपेश राठौड (27), संतोष मुंजले (16), अशोक बिरजदार (50), लक्ष्मीबाई मादर (40), बेबी शेख (45), साहेबन्ना नयनमंत (65), नादप्पा निंबाल्कर (8), बलभीम काले (23), प्रभु बलसुरी (30), जयश्री बलसुरी (21) सुधाकर बलसुरी (51), सुरेश कोली (30), बलसिंप्पा तलवार (70), कांतप्पा काले (35), भीमा तलवार (50) और साहेबन्ना गंगाल्मल (40) के रूप में की गई है। ये सभी कर्नाटक के विजापुर के गुलबर्गा के निवासी हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!