कोविड-19: भारत और अमेरिका के वैज्ञानिकों की 11 टीम कोरोना संबंधी शोध कार्य करेंगी

Edited By Pardeep,Updated: 03 Sep, 2020 06:00 AM

11 teams of scientists from india and us to carry out research related to corona

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को आकड़े 37 लाख के पार हो गए। बुधवार को एक दिन में 78,357 नए मामले सामने आए। ऐसे में बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने जानकारी दी है कि भारतीय और अमेरिकी वैज्ञानिकों

नई दिल्लीः  भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को आकड़े 37 लाख के पार हो गए। बुधवार को एक दिन में 78,357 नए मामले सामने आए। ऐसे में बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने जानकारी दी है कि भारतीय और अमेरिकी वैज्ञानिकों की 11 टीमें जल्द ही संयुक्त रूप से कोरोना वायरस किट, विषाणु रोधी इलाज पद्धति, मौजूदा दवाओं के कारगर उपयोग, वेंटिलेटर शोध और सेंसर आधारित कोविड-19 लक्षण पहचान तकनीक विकसित करने पर काम करेंगी। 

डीएसटी ने बयान में कहा कि टीमों का चयन अमेरिका-भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रतिभा कोष (यूएसआईएसटीईएफ) द्वारा अप्रैल 2020 में कोविड-19 इग्निशन अनुदान के तहत प्राप्त प्रस्तावों की कठोर द्वि-राष्ट्रीय समीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। यूएसआईएसटीईएफ की स्थापना भारत (डीएसटी के जरिए) और अमेरिका (विदेश विभाग के द्वारा) ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से नवोन्मेष और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए की गयी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,045 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 66,333 हो गई है। वहीं, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 29 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।

देश में बुधवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 37,69,524 हो गए हैं, जिनमें से 8,01,282 लोगों का उपचार चल रहा है और 29,01,909 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.98 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.76 फीसदी है। वहीं, 21.26 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!