असम में नाव हादसा: मां को बचाने के लिए नदी में कूदा 11 साल का बच्चा

Edited By vasudha,Updated: 07 Sep, 2018 12:32 PM

11 year old boy jump in the river to save the mother

असम की राजधानी गुवाहाटी में बुधवार को देसी नौका के ब्रह्मपुत्र नदी में पलटने से 3 लोगों की  मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। इस हादसे में एक 11 साल के बच्चे की सूझबूझ से दो जिंदगियां बच गई...

नेशनल डेस्क: असम की राजधानी गुवाहाटी में बुधवार को देसी नौका के ब्रह्मपुत्र नदी में पलटने से 3 लोगों की  मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। इस हादसे में एक 11 साल के बच्चे की सूझबूझ से दो जिंदगियां बच गई। कमल किशोर दास ने जैसे ही अपनी मां और चाची को डूबते हुए देखा तो उन्हे बचाने के लिए नदी में कूद गया जिससे दोनों की जिंदगी बच गई। 
PunjabKesari

दरअसल उत्तरी गुवाहाटी के सेंट एंटनी स्कूल में पांचवी में पढ़ने वाला कमल अपनी दादी को उनके घर छोड़कर मां और चाची के साथ घर लौट रहा था तभी उनकी नाव नदी में पलट गई। कमल ने बताया कि जैसे ही नाव बांध डूबने लगी तो उसकी मां ने कहा कि जूते निकालकर तैरो और किनारे की ओर जाओ। उसने बताया कि मैंने किनारे पर पहुचंकर देखा कि मेरी मां और चाची पीछे रह गई। कमल ने बताया कि उसकी मां को तैरना नहीं आता था जिन्हे बचाने के लिए वह नदी में कूद गया। उसने मां को बालों से पकड़ा और फिर उनका हाथ खींचते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसका बाद उसने अपनी चाची को बचाने के लिए दोबरा नदी में छलांग लगा दी और उन्हे भी खींच कर बाहर निकाला। हालांकि उसे इस बात का दुख है कि वह एक महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर लाने के बाद भी नहीं बचा पाया। 

PunjabKesari
कमल ने बताया कि जैसे ही उसने बुर्के में एक महिला और उसकी बांहों में एक बच्चे को डूबते हुए देखा। मैं दोबारा पानी में कूद गया और दोनों को बांध के पिलर की कंक्रीट स्लैब तक लेकर आया। लेकिन महिला के हाथ से उसका बच्चा फिसल गया और वह नदी में बह गया। महिला भी बच्चे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और वह भी तेज बहाव के साथ बह गई। 

PunjabKesari
बता दें कि बुधवार को 40 लोगों से भरी नौका उत्तर गुवाहाटी के मध्यम खांडा घाट के लिए रवाना हुई थी लेकिन  किनारे से 200 मीटर दूर नदी में उसका इंजन बंद हो गया था। इसके बाद तेज पानी के बहाव के कारण नौका वहां निर्माणाधीन एक ढांचे के लोहे के पिलर से टकरा कर पलट गई। घटना के बाद तीन शव बरामद किए गए, 12 लोग तैरकर सुरक्षित लौटे और 11 लापता हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!