इंडिगो की चार अलग-अलग फ्लाइट में 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव

Edited By Yaspal,Updated: 28 May, 2020 06:50 PM

12 passengers in four different flights of indigo corona positive

इंडिगो की चार उड़ानों में यात्रा करने वाले कुल 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि मंगलवार को दिल्ली-जम्मू की उड़ान भरने वाले तीन यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बुधवार को दिल्ली से कोयंबटूर जाने वाली फ्लाइट में छह...

नई दिल्लीः इंडिगो की चार उड़ानों में यात्रा करने वाले कुल 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि मंगलवार को दिल्ली-जम्मू की उड़ान भरने वाले तीन यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बुधवार को दिल्ली से कोयंबटूर जाने वाली फ्लाइट में छह यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा बुधवार को बेंगलुरु-मदुरई उड़ान भरने वाले एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया। बता दें कि 2 महीने बाद 25 मई से देश में घरेलू उड़ाने फिर से शुरू हो चुकी हैं। तीन अलग-अलग एयरलाइंस के 16 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
PunjabKesari
इंडिगो ने गुरुवार को बताया कि 28 मई  2020 को इंडिगो उड़ानों में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। इसमें 6 यात्रियों को फ्लाइट नंबर 6E955 पर दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के लिए उड़ान भरी। वहीं, 26 मई को 6 यात्रियों और यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 27 मई को बेंगलुरु से कोयंबटूर जाने वाली फ्लाइट 6E 6992 और 27 मई को दिल्ली से कोयंबटूर जाने वाली फ्लाइट 6E 908 में 2 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
PunjabKesari
इससे पहले एयरलाइन ने एक अन्य बयान में कहा, "27 मई, 2020 को बेंगलुरू से मदुरै तक 6E 7214 पर इंडिगो की यात्रा करने वाला एक यात्री COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था।" विमान में अन्य यात्रियों की तरह फेस मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने पहनकर यात्री ने सभी एहतियाती कदम उठाए थे। एयरलाइन ने दोनों बयानों में कहा, "हमारे सभी विमानों को नियमित रूप से एक मानक संचालन प्रक्रिया के रूप में साफ किया जाता है, और इन उड़ानों को संचालित करने वाले विमानों में सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए जाते हैं।
PunjabKesari
स्पाइसजेट और एयरइंडिया मेें भी मिले कोरोना पॉजिटिव
वहीं, स्पाइसजेट की फ्लाइट में भी दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को अहमदाबाद से गुवाहाटी वाया दिल्ली जाने वाले दो यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा एयर इंडिया ने बुधवार बताया कि दिल्ली से लुधियाना जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!