12 साल के बच्चे ने अखबार से बना दी ट्रेन, रेल मंत्रालय भी हुआ फैन...शेयर की वीडियो

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Jun, 2020 08:50 AM

12 year old child made train from newspaper railway ministry became fan

कोरोना संकट के चलते देश में लगे लॉकडाउन के दौरान इन दिनों कामकाज ठप है, स्कूल भी बंद हैं, ऐसे में हर कोई घर पर है। लॉकडाउन में कई लोगों की प्रतिभा उभर कर सामने आई है। बच्चे भी ऑनलाइन क्लासिस के बाद फ्री होने पर कुछ न कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं। ऐसी कुछ...

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के चलते देश में लगे लॉकडाउन के दौरान इन दिनों कामकाज ठप है, स्कूल भी बंद हैं, ऐसे में हर कोई घर पर है। लॉकडाउन में कई लोगों की प्रतिभा उभर कर सामने आई है। बच्चे भी ऑनलाइन क्लासिस के बाद फ्री होने पर कुछ न कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं। ऐसी कुछ अलग और खास क्रिएटिविटी दिखाई एक 12 साल के बच्चे ने। रेल मंत्रालय भी बच्चे की क्रिएटिविटी देख उसका फैन हो गया और उसने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी।

 

दरअसल केरल के त्रिशूर का रहने वाले बच्चे अद्वैत कृष्णा ने अखबार के पन्नों से ट्रेन का एक मॉडल तैयार किया है। कृष्णा द्वारा अखबार से बनाई गई इस ट्रेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस खास रेलगाड़ी की तस्वीरें शेयर की गई हैं। फोटो के अलावा मंत्रालय ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। मंत्रालय ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- मास्टर अद्वैत कृष्णा ने अपना रचनात्मक करतब दिखाया और अखबार से ट्रेन मॉडल बनाया है, उसने ऐसा सिर्फ तीन दिन में किया। सोशल मीडिया पर कृष्णा की काफी तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!