दिल्ली में मलेरिया के 131, डेंगू के 69 मामले सामने आए

Edited By shukdev,Updated: 20 Aug, 2018 06:06 PM

131 cases of malaria in delhi 69 cases of dengue emerged

राजधानी दिल्ली में अगस्त में पहले 18 दिनों के दौरान मलेरिया के कम से कम 43 मामले सामने आए हैं जिससे इस मौसम में शहर में इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 131 हो गई।  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की ओर से आज जारी एक रिपोर्ट के अनुसार,...

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अगस्त में पहले 18 दिनों के दौरान मलेरिया के कम से कम 43 मामले सामने आए हैं जिससे इस मौसम में शहर में इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 131 हो गई।  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की ओर से आज जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में मलेरिया के दो मामले, अप्रैल और मार्च में एक एक मामले, मई में 17, जून में 25, जुलाई में 42 और 18 अगस्त तक 43 मामले सामने आए हैं।

PunjabKesari

एसडीएमसी ही शहर में इस बीमारी के आंकड़े का ब्योरा रखता है। इस मौसम में डेंगू के कुल 69 मामले सामने आए हैं जिसमें से 11 अगस्त तक 20 मामले, जुलाई में 19, जनवरी में छह, फरवरी में तीन, मार्च में एक, अप्रैल में दो, मई में 10 और जून में आठ मामले सामने आए थे। पिछले सप्ताह चिकुनगुनिया का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया था।

डॉक्टर्स की सलाह
सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि डेंगू और मलेरिया दोनों के वाहक अलग अलग हैं। उन्होंने लोगों से सभी तरह के ऐहतियात बरतने की सलाह दी जैसे पूरी बाजू के कपड़े पहनना और घरों में मच्छरों को नहीं पैदा होने देना शामिल हैं।चिकित्सक ने कहा, ‘‘कूलरों का पानी इस्तेमाल नहीं होने पर सुखा देना चाहिए क्योंकि डेंगू का संक्रमण फैलाने वाले मच्छर वहां पैदा होते हैं। घरों में मच्छरदानी का इस्तेमाल होना चाहिए।’’  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!