सरहद की शान बना 131 फुट ऊंचा तिरंगा, बीएसएफ ने गणतंत्र दिवस पर फहराया ध्वज

Edited By Monika Jamwal,Updated: 27 Jan, 2021 06:12 PM

131 feet tricolor hosted at rs pura border jammu

भारत देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।

जम्मू: भारत देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश की सरहद पर रक्षा के लिए तैनात वीर जवान भी देश के इस पर्व को मनाने में पीछे नहीं रहे। जम्मू के भारत-पाकिस्तान बार्डर पर 26 जनवरी को बीएसएफ ने 131 फुट ऊंचा  तिरंगा फहरा कर देश के ध्वज को सम्मान दिया।


बीएसएफ के आईजी एन एस जम्वाल ने ध्वजारोहण किया। आरएसपुरा  के आक्टराय पोस्ट पर 131 फुट ऊंचा तिरंगा फहराकर उन्होंने देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की बधाई दी। यह झंडा जम्मू प्रांत में सबसे फंचा है। बार्डर पर तिरंगा फहराने से पहले आईजी ने बीएसएफ मुख्यालय में भी ध्वजारोहण किया। उन्होंने बताया कि इस काम को जम्मू के प्र्यटन विभाग, प्रशासन और लुपिन फांउडेशन के सहयोग से पूरा किया गया। बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार सुचेतगढ़ सीमा पर पर्यटक भी जाते हैं और अब यह एक तरह का लैंडमार्क हो गया है। इस मौके पर रंगारंग कार्यकम भी आयोजित किये गये।


कार्यक्रम में रीजनल आउटरीच ब्यूरो, जेके टूरिज्म, कलाकार और स्कूली बच्चे शामिल रहे। वहीं इस मौके पर आरएसपुरा के एसडीएम ने लैंड डीड के कागज बीएसफ को सौंपे और कहा कि एक महीने के भीतर जमीन को लेकर अन्य कार्रवाई पूरी क दी जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!