भारत देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।
जम्मू: भारत देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश की सरहद पर रक्षा के लिए तैनात वीर जवान भी देश के इस पर्व को मनाने में पीछे नहीं रहे। जम्मू के भारत-पाकिस्तान बार्डर पर 26 जनवरी को बीएसएफ ने 131 फुट ऊंचा तिरंगा फहरा कर देश के ध्वज को सम्मान दिया।
बीएसएफ के आईजी एन एस जम्वाल ने ध्वजारोहण किया। आरएसपुरा के आक्टराय पोस्ट पर 131 फुट ऊंचा तिरंगा फहराकर उन्होंने देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की बधाई दी। यह झंडा जम्मू प्रांत में सबसे फंचा है। बार्डर पर तिरंगा फहराने से पहले आईजी ने बीएसएफ मुख्यालय में भी ध्वजारोहण किया। उन्होंने बताया कि इस काम को जम्मू के प्र्यटन विभाग, प्रशासन और लुपिन फांउडेशन के सहयोग से पूरा किया गया। बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार सुचेतगढ़ सीमा पर पर्यटक भी जाते हैं और अब यह एक तरह का लैंडमार्क हो गया है। इस मौके पर रंगारंग कार्यकम भी आयोजित किये गये।
कार्यक्रम में रीजनल आउटरीच ब्यूरो, जेके टूरिज्म, कलाकार और स्कूली बच्चे शामिल रहे। वहीं इस मौके पर आरएसपुरा के एसडीएम ने लैंड डीड के कागज बीएसफ को सौंपे और कहा कि एक महीने के भीतर जमीन को लेकर अन्य कार्रवाई पूरी क दी जाएगी।
कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, हिंसा के लिए सीधे तौर पर अमित शाह जिम्मेदार, PM करें...
NEXT STORY