CAA Protest: सीलमपुर हिंसा में गिरफ्तार 11 लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Edited By Yaspal,Updated: 21 Dec, 2019 09:12 PM

14 days judicial custody of 11 people arrested in seelampur violence

दिल्ली की एक अदालत ने सीमापुरी में शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार किये गये 11 लोगों को शनिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले से जुड़े एक वकील ने यह जानकारी दी

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने सीमापुरी में शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार किये गये 11 लोगों को शनिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले से जुड़े एक वकील ने यह जानकारी दी। आरोपियों की वकील नित्य रामकृष्णन ने बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयंक मित्तल ने आरोपियों को जेल भेज दिया क्योंकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की नहीं की।

रामकृष्णन ने अदालत में कहा कि तीन आरोपियों को गंभीर चोट लगी है और उनमें से किसी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला भी नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घायल सुरक्षाकर्मियों के घाव की प्रकृति दिखाने के लिए कोई एमएलसी (चिकित्सा-कानूनी मामला) नहीं सामने रखा। उन्होंने कहा कि कैसे भादंसं की धारा 307 (हत्या के प्रयास) आरोपियों पर लागू होती है, उसके बारे में भी पुलिस ने एमएलसी पेश नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘ आरोपियों की आजादी पर अंकुश लगाने के लिए भादंसं की धारा 307 लगायी।''

सीमापुरी में शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर कथित रूप से पथराव करने को लेकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया । पथराव में एक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त घायल हो गए थे। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अतिरिक्त डीसीपी, शाहदरा जिला रोहित राजबीर सिंह को इस घटना में मामूली चोटें आईं। अब वह ठीक हैं।

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!