14 दिनों बाद कश्मीर में खुले स्कूल-कॉलेज, लैंडलाइन सेवा भी आज होगी शुरू

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 Aug, 2019 10:38 AM

14 days later school colleges opened in kashmir

जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद करीब 14 दिन बाद घाटी में आज स्कूल-कॉलेज खुले। हालांकि स्कूल में बच्चों की मौजूदगी बहुत कम देखी गई। राजौरी में भी बच्चे समय से स्कूल खुले।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद करीब 14 दिन बाद घाटी में आज स्कूल-कॉलेज खुले। हालांकि स्कूल में बच्चों की मौजूदगी बहुत कम देखी गई। राजौरी में भी बच्चे समय से स्कूल खुले। अकेले श्रीनगर में 190 से अधिक प्राथमिक स्कूल आज खुले हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो और किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके, इसके लिए सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। वहीं आज घाटी में लैंडलाइन भी शुरू होंगे।

PunjabKesari

कश्मीर घाटी के 50 पुलिस थाना क्षेत्रों में रविवार को प्रतिबंधों में ढील दी गई। इस बीच, जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों में इंटरनेट सेवाओं की बहाली के एक दिन बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 300 हज जायरीनों का पहला जत्था रविवार को सउदी अरब से कश्मीर वापस लौटा। उन्होंने बताया कि जायरीनों की सुरक्षित घर वापसी के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

PunjabKesari

वहीं जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग की तरफ से सोमवार सुबह एक बयान जारी किया गया कि एक अफवाह फैलाई जा रही है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के हथियार जब्त किए जा रहे हैं, लेकिन ये अफवाह गलत है। गृह विभाग की तरफ से अपील की गई कि इस तरह की किसी खबरों पर विश्वास न करें और शांति भंग करने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!