Birthday special: पीएम मोदी से जुड़ी 15 रोचक बातें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Sep, 2017 02:30 PM

15 interesting things related to pm modi

नरेन्द्र दामोदरदास मोदी, एक चाय विक्रेता से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने के लिए...

नई दिल्ली: नरेन्द्र दामोदरदास मोदी, एक चाय विक्रेता से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने के लिए नरेंद्र मोदी ने वाकई सफलता की कहानी लिखी है, जो हम सभी को प्रेरित करती है। उन्होंने पूरी दुनियाभर में भारत को फिर से एक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण देश की सूचि में शामिल किया। उन्होंने हर नकारात्मक को सकारात्मक में बदल दिया ये उनकी मेहतन और लगन का ही नतीजा है। पीएम मोदी के बारे में कुछ ऐसी बातें हैं जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। आईये पढ़ते हैं नरेंद्र मोदीजी के बारे कुछ रोचक बातें:-
PunjabKesari
-नरेंद्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं।

-नरेंद्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी।

-1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई।

-नरेंद्र मोदी बचपन में साधु-संतों से प्रभावित हुए। वे बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे।

-संन्यासी बनने के लिए मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे। इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे।PunjabKesari

-मोदी हिमालय में कई महीनों तक साधुओं के साथ रहे। दो साल बाद जब वह हिमालय से वापस लौटे तब उन्होंने संन्यास जीवन त्यागने का फैसला लिया।

-हिमालय से लौटने के बाद मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर अहमदाबाद की कई स्थानों पर चाय की दुकान भी लगाईं। उन्होंने हर कठिनाई को सहते हुए चाय बेची।

-अठारह साल की उम्र में नरेंद्र मोदी का विवाह उनकी मां ने बांसकाठा जिले के राजोसाना गांव में रहने वाली जसोदा बेन से किया था।

-नरेंद्र मोदी बाद में घर छोड़कर संघ के प्रचारक बन गए।

-नरेंद्र मोदी अहमदाबाद संघ मुख्यालय में रहते तो वहां सारे छोटे काम करते जैसे साफ-सफाई, चाय बनाना और बुजुर्ग नेताओं के कपड़े धोना शामिल है।

PunjabKesari

-जब नरेंद्र मोदी प्रचारक थे तो उन्हें स्कूटर चलाना नहीं आता था। शकरसिंह वाघेला उन्हें अपनी स्कूटर पर घुमाया करते थे।

-नरेंद्र मोदी संघ में कुर्ते की बांह छोटी करवा लीं, ताकि वह ज्यादा खराब न हो, जो वर्तमान में मोदी ब्रांड का कुर्ता बन गया है और देशभर में मशहूर है।

-वे 1975 में इमरजेंसी के दौरान सरदार का रूप धरकर अढ़ाई सालों तक पुलिस को छकाते रहे।

-नरेंद्र मोदी शाकाहारी हैं। उन्होंने सिगरेट, शराब को कभी हाथ नहीं लगाया।

-नरेंद्र मोदी समय के बड़े पाबंद हैं। सिर्फ साढ़े तीन घंटे की नींद लेते हैं, वे सुबह 5.30 बजे उठ जाते हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!