16 साल बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की आवास की मांग, राजधानी आने में होती है दिक्कत

Edited By rehan,Updated: 25 May, 2018 12:05 PM

16 years after jyotiraditya scindia s demand for housing

देशभर के कई राज्यों में कार्यकाल खत्म होने के बाद भी बंगलों में रह रहे पूर्व सीएम, मंत्रियों को बंगला खाली करने के निर्देष के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी सरकार से राजधानी भोपाल में बंगले की मांग की है।

भोपाल : देशभर के कई राज्यों में कार्यकाल खत्म होने के बाद भी बंगलों में रह रहे पूर्व सीएम, मंत्रियों को बंगला खाली करने के निर्देष के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी सरकार से राजधानी भोपाल में बंगले की मांग की है। उन्होंने सरकार को पत्र लिखते हुए कहा कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर बार-बार जाना पड़ता है। जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कत होती है।

16 साल बाद सांसद सिंधिया के अचानक सरकारी बंगले की मांग को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सिंधिया भोपाल में अपनी सक्रियता बढ़ाएंगे। सिंधिया एमपी में कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के मुखिया हैं। अगर सिंधिया को सरकारी बंगला मिलता है तो राजधानी में वह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बाद तीसरा बड़ा पॉवर होगा। चुनाव अभियान समिति में 15 लोग हैं। रणनीतिक मीटिंग में यह सरकारी आवास सहयोगी साबित होगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!