जम्मू-कश्मीर में 168 आतंकवादी सक्रिय, इस साल मुठभेड़ में ढेर किए गए 75 दहशतगर्द: सेना अधिकारी

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 May, 2022 05:16 PM

168 terrorists active in j k 75 killed this year

जम्मू-कश्मीर में फिलहाल कम से कम 168 आतंकवादी सक्रिय हैं जबकि 75 आतंकवादी इस साल मुठभेड़ में मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में 21 विदेशी थे।

 

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में फिलहाल कम से कम 168 आतंकवादी सक्रिय हैं जबकि 75 आतंकवादी इस साल मुठभेड़ में मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में 21 विदेशी थे। उन्होंने बताया कि गत 11 महीने में, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ही मुठभेड़ों में आतंकवादियों का सफाया किया गया और घुसपैठ की 12 कोशिशें नाकाम की गईं। सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गहन अभियान (आतंकवाद रोधी) तबतक पूरी ताकत से चलेगा जब तक कि बाकी बचे करीब 168 आतंकवादी आत्मसमर्पण नहीं कर देते या मारे जाते हैं।''

उन्होंने कहा कि सेना विनिर्दिष्ट तैनाती से संपूर्ण स्थिति लगातार सुधर रही है, फलस्वरूप सरकार के विकास कार्यों की पहलों की गति तेज करने के लिए सकारात्मक माहौल बन रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘शांति के फायदे लोगों तक पहुंचाने लगे हैं और वे भी शांति को बनाए रखने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में सुरक्षाबलों ने 180 आतंकवादियों को मार गिराया था जिनमें से 18 विदेशी थे।

अधिकारी ने बाया कि यह खुफिया नेटवर्क के साथ समन्वय एवं आम लोगों के समर्थन से संभव हो सका। उन्होंने बताया कि पिछले साल 495 ओवर ग्राउंड वर्कर (आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वाले) पकड़े गए जबकि इस साल के शुरुआती चार महीनों में ही 87 ऐसे लोग पकड़े जा चुके हैं। अधिकारी ने कहा, ‘दुश्मन द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन, घुसपैठ की कोशिश या किसी अन्य दुस्साहसिक कोशिश का कड़ाई से जवाब दिया जाएगा।'

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!