लॉकडाउन में सुप्रीम कोर्ट में आए 18 लाख केस, फिजिकल कोर्ट धीरे-धीरे शुरू हो जाएंगेः डीवाई चंद्रचूड़

Edited By Yaspal,Updated: 25 Jul, 2020 08:13 PM

18 lakh cases in supreme court in lockdown physical courts will start slowly

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से मार्च से जुलाई माह के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान देश भर की अदालतों में 18 लाख से ज्यादा याचिकाएं दायर हुईं। उन्होंने कहा कि “बेहद ही अपवादस्वरूप...

मुंबईः सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से मार्च से जुलाई माह के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान देश भर की अदालतों में 18 लाख से ज्यादा याचिकाएं दायर हुईं। उन्होंने कहा कि “बेहद ही अपवादस्वरूप परिस्थितियों” में स्थापित की गई डिजिटल अदालतें हमेशा नहीं रहने वाली हैं और धीरे-धीरे भौतिक अदालतें फिर काम करना शुरू करेंगी। नासिक में देश के पहले ‘ई-गवर्नेंस केंद्र' के डिजिटल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, “लॉकडाउन की अवधि के दौरान 24 मार्च से 24 जुलाई के बीच देश भर में 18,03,327 याचिकाएं आईं, जिनमें से 7,90,112 को निस्तारित किया जा चुका है।” उन्होंने कहा, “इस अवधि के दौरान महाराष्ट्र में जिला अदालतों में 2,22,431 मामले आए जिनमें से 61,986 को महामारी के गंभीर साये के बावजूद निस्तारित किया जा चुका है।” उनके मुताबिक डिजिटल अदालतों की वजह से, संकट के इस दौर के बावजूद न्याय प्रणाली बाधित नहीं हुई।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने उन चिंताओं पर विराम लगाया कि डिजिटल अदालतें नियमित अदालतों की जगह ले लेंगी। उन्होंने कहा, “संकट के समय न्याय बाधित न हो इसलिए डिजिटल अदालतों की व्यवस्था लागू की गई थी। लेकिन कभी भी खुली अदालतों में सुनवाई की जगह कोई और नहीं ले सकता…। ये विशेष उपाय थे जिन्हें बेहद ही अपवादस्वरूप परिस्थितियों में लागू किया गया और धीरे-धीरे हम भौतिक अदालतों में सुनवाई की तरफ वापस लौटेंगे।” उन्होंने कहा, “लेकिन इससे पहले कि हम नियमित सुनवाई के लिए जाएं, हमें जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों से निर्देशन चाहिए होगा।”

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!