1984 सिख दंगे: सज्जन कुमार को सजा सुनाते वक्त रो पड़े जज और वकील

Edited By Anil dev,Updated: 17 Dec, 2018 01:22 PM

1984 anti sikh riots sajjan kumar delhi high court justice and awyer

वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगे के दिल्ली कैंट के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सज्जन कुमार पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं सज्जन कुमार पर फैसला सुनाते वक्त...

नई दिल्ली: वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगे के दिल्ली कैंट के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सज्जन कुमार पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं सज्जन कुमार पर फैसला सुनाते वक्त दिल्ली हाईकोर्ट के जज रो पड़े। इसके अलावा पीड़ित पक्ष के वकील भी कोर्ट में फैसले के दौरान रोने लगे।

PunjabKesari


सज्जन कुमार को सजा सुनाते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि कई दशक से लोग न्याय का इंतजार कर रहे हैं, ये जांच एजेसिंयों की नाकामी है कि अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है। हाईकोर्ट के फैसले से दंगा पीड़ितों का इंतजार खत्म हुआ और उन्हें लगभग 34 साल बाद न्याय मिला।  फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने कहा, ‘‘यह आजादी के बाद की सबसे बड़ी हिंसा थी। इस दौरान पूरा तंत्र फेल हो गया था। यह हिंसा राजनीतिक फायदे के लिए करवाई गई थी। 

PunjabKesari

आपको बतां दे कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में हत्या की साजिश रचने का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। न्यायमूर्ति एस मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने कुमार को आपराधिक षड्यंत्र रचने, शत्रुता को बढ़ावा देने, सांप्रदायिक सछ्वाव के खिलाफ कृत्य करने का दोषी ठहराया। उच्च न्यायालय ने कहा कि कुमार को ताउम्र जेल में रहना होगा। उनसे 31 दिसम्बर तक आत्मसमर्पण करने को कहा गया और उससे पहले दिल्ली नहीं छोडऩे को भी कहा गया। अदालत ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद बलवान खोखर, सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी भागमल, गिरधारी लाल, पूर्व विधायक महेंद्र यादव और कृष्ण खोखर की दोषिसद्धि भी बरकरार रखी।

PunjabKesari
 


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!