18 लाख से कम आय वाले 2.5 लाख परिवारों को फायदा, CLSS स्कीम मार्च 2021 तक बढ़ी

Edited By Yaspal,Updated: 14 May, 2020 09:06 PM

2 5 lakh families with income below 18 lakhs benefit of clss scheme

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को आवास क्षेत्र को गति देने के लिए मध्यम आय वर्ग के लिए सस्ते मकानों की 70,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी योजना का विस्तार किए जाने की घोषणा की। योजना के तहत सब्सिडी लाभ की अवधि एक साल बढ़ा दी गई है। छह लाख से...

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को आवास क्षेत्र को गति देने के लिए मध्यम आय वर्ग के लिए सस्ते मकानों की 70,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी योजना का विस्तार किए जाने की घोषणा की। योजना के तहत सब्सिडी लाभ की अवधि एक साल बढ़ा दी गई है। छह लाख से 18 लाख सालाना आय वाले मध्यम आय वर्ग के लिए ‘क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी' योजना मई 2017 से परिचालन में है और उसे मार्च 2020 तक बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि योजना को एक साल के लिए बढ़ाया जा रहा है। इससे 2.5 लाख मध्यम वर्ग परिवारों को लाभ होगा।
PunjabKesari
वित्त मंत्री ने रेहड़ी, पटरी और खोमचे वालों के लिए 5,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा की भी घोषणा की। इसके तहत 10,000 रुपये तक कार्यशील पूंजी उपलब्ध करायी जाएगी। इससे 50 लाख रेहड़ी, पटरी वालों को मदद मिलेगी। उन्होंने किसानों के लिये राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के जरिये 30,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त आपात कार्यशील पूंजी वित्त पोषण उपलब्ध कराने की घोषणा की।

नाबार्ड ग्रामीण सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की फसल ऋण जरूरतों को पूरा करने के लिए 30,000 करोड़ रुपए के अतिरिक्त पुनर्वित्त की सुविधा देगा। सीतारमण ने कहा कि इससे तीन करोड़ किसानों मुख्य रूप से लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभ होगा।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!