UN की रिपोर्ट, दुनियाभर में 2 करोड़ 90 लाख महिलाएं आधुनिक दासता की शिकार

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Oct, 2020 09:57 AM

2 crore 90 lakh women worldwide are victims of modern slavery

एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनिया में कम से कम दो करोड़ 90 लाख महिलाएं आधुनिक दासता की शिकार हैं। यह जबरन श्रम, जबरदस्ती विवाह, बंधुआ मजदूरी और घरेलू दासता आदि के रूप में मौजूद है। ‘वॉक फ्री एंटी स्लेवरी ऑर्गनाइजेशन'' की सह संस्थापक ग्रेस...

इंटरनेशनल डेस्क: एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनिया में कम से कम दो करोड़ 90 लाख महिलाएं आधुनिक दासता की शिकार हैं। यह जबरन श्रम, जबरदस्ती विवाह, बंधुआ मजदूरी और घरेलू दासता आदि के रूप में मौजूद है। ‘वॉक फ्री एंटी स्लेवरी ऑर्गनाइजेशन' की सह संस्थापक ग्रेस फ्रोरेस ने शुक्रवार को कहा कि इसका मतलब है कि 130 महिलाओं और लड़कियों में से एक आधुनिक दासता की शिकार है और संख्या ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी से अधिक है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हकीकत यह है कि जितने लोग दासता में आज के वक्त में जी रहे हैं उतने मानव इतिहास में कभी नहीं रहे।

 

फ्रोरेस ने कहा कि वॉक फ्री आधुनिक दासता की व्याख्या कि एक व्यक्ति की स्वतंत्रता को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना, जहां एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का व्यक्तिगत अथवा आर्थिक लाभ के लिए शोषण करता हो'' के तौर पर करता है। उन्होंने कहा कि वॉक फ्री, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और आव्रजन पर अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा किए गए कार्यों से यह निष्कर्ष निकला है कि 130 महिलाओं और लड़कियों में से एक आधुनिक दासता की शिकार है।

 

‘‘स्टैग्ड ऑड्स'' रिपोर्ट में कहा गया है कि यौन उत्पीड़न के सभी पीड़ितों में 99 प्रतिशत महिलाएं हैं, जबरदस्ती विवाह के सभी पीड़ितों में 84 प्रतिशत और जबरदस्ती श्रम के सभी पीड़ितों में 58 प्रतिशत महिलाएं हैं।'' उन्होंने कहा कि वॉक फ्री और संयुक्त राष्ट्र का ‘एवरी वीमेन एवरी चाइल्ड' कार्यक्रम'' आधुनिक दासता को समाप्त करने के लिए एक वैश्विक अभियान शुरू कर रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!