Edited By Rahul Rana,Updated: 08 Dec, 2024 10:49 AM
![2 killed one injured in fight between policemen in udhampur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_10_49_085082330jammu-ll.jpg)
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रहमबल इलाके में एक गंभीर घटना सामने आई है जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह घटना सुबह 6:30 बजे के आसपास हुई जब सोपोर के दो पुलिसकर्मी एक सरकारी वाहन से एसटीसी तलवाड़ा जा रहे थे। रास्ते में...
नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रहमबल इलाके में एक गंभीर घटना सामने आई है जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह घटना सुबह 6:30 बजे के आसपास हुई जब सोपोर के दो पुलिसकर्मी एक सरकारी वाहन से एसटीसी तलवाड़ा जा रहे थे। रास्ते में किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग की।
इस मौके पर एसएसपी उधमपुर आमोद नागपुरे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी की स्थिति के बारे में अभी तक कोई नई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं एसएसपी ने यह भी बताया कि घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों पुलिसकर्मी सोपोर से तलवाड़ा स्थित प्रशिक्षण केंद्र जा रहे थे जब यह विवाद हुआ। पुलिस विभाग अब इस घटना के कारणों की गहरी जांच कर रहा है। फिलहाल मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।