देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS में ऐतिहासिक सर्जरी हुई जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल AIIMS विशेषज्ञों ने एक ऐसे व्यक्ति की जान बचाई, जिसके लिवर में डेढ़ महीने से 20 सेंटीमीटर लंबा चाकू धंसा हुआ था। उसके शरीर के अंदर संक्रमण भी फैल चुका था। विषम परिस्थितियों में भी एम्स के डॉक्टर उस मरीज क
नेशनल डेस्क: देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS में ऐतिहासिक सर्जरी हुई जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल AIIMS विशेषज्ञों ने एक ऐसे व्यक्ति की जान बचाई, जिसके लिवर में डेढ़ महीने से 20 सेंटीमीटर लंबा चाकू धंसा हुआ था। उसके शरीर के अंदर संक्रमण भी फैल चुका था। विषम परिस्थितियों में भी एम्स के डॉक्टर उस मरीज के लिए जीवनदायक साबित हुए और चिकित्सा जगत के इतिहास में अब तक के सबसे अलग अनोखे ऑपरेशन ने उस मरीज को जीवनदान दे दिया।
हरियाणा के एक गांव से एक अजीब मामला आया था। जहां करीब 28 साल के एक युवक गांजे की लत के कारण मानसिक रूप से बीमार हो गया था। उसने करीब डेढ़ महीने पहले एक 20 सेंटीमीटर लंबा चाकू निगल लिया था। उसे ऐसा करते किसी ने नहीं देखा था। जब चाकू ने अंदर नुकसान करना शुरू किया, उसके बाद पेट दर्द व भूख न लगने की शिकायत सामने आई।
ऐसा पहला मामला
डॉक्टर्स के मुताबिक मरीज ने कटोरा भर पानी के सहारे समूचे चाकू को निगला था। डॉक्टर्स का दावा है कि कुल तीन चार मामले अब तक ऐसे मरीजों के आए हैं, जिनमें मरीजों ने सुई या आलपीन या मछली के कांटे जैसी नुकीली वस्तुएं निगललिया हो, लेकिन धारदार चाकू निगल जाने का यह पहला और अनूठा मामला है।
5 अगस्त को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, चांदी की 5 शिलाओं से करेंगे भूमि पूजन
NEXT STORY