असम में चमकी बुखार का कहर, अब तक 214 की मौतें

Edited By shukdev,Updated: 23 Jul, 2019 10:12 PM

214 deaths due to sparky fever in assam

असम में चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) के कारण अब तक 214 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि असम ...

नई दिल्ली: असम में चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) के कारण अब तक 214 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि असम सरकार से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गत 18 जुलाई तक राज्य में चमकी बुखार से 214 मौतें होने की जानकारी मिली है। 

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि राज्य में स्थिति की समीक्षा तथा तकनीकी सहायता हेतु केन्द्रीय दल ने दिनांक 30 जे 10 जुलाई तक असम का दौरा किया था। दल ने पाया कि राज्य में जापानी एनसेफलाइटिस (जेई) का संक्रमण चल रहा था तथा अन्य रोगजनक जैसे टाइफस, लैपटोपिरोसिस का भी संक्रमण था। 

PunjabKesari
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भी इस समस्या के समाधान हेतु बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। चौबे ने बताया कि इसके निदान हेतु किए गए उपायों के फलस्वरूप इस सिंड्रोम के संदिग्ध मामलों तथा जेई के निदान हेतु एलगोरिथम प्रशिक्षण उपचार तथा प्रोटोकाल और विषाणु प्रबंधन का अवलोकन किया गया। इसमें राज्य तथा जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण को तदनुसार परामर्श किया गया। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!