सालभर में PM मोदी की संपत्ति में हुआ 22 लाख का इजाफा, जानें कितने करोड़ के मालिक हैं प्रधानमंत्री

Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Sep, 2021 01:16 PM

22 lakh increase in pm modi assets

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर है। वहीं आधिकारिक आंकड़ों और नई घोषणा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति में इजाफा हुआ है। दरअसल, पीएम मोदी की कुल संपत्ति में 22 लाख की वृद्धि हुई है।

नई दिल्ली-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर है। वहीं आधिकारिक आंकड़ों और नई घोषणा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति में इजाफा हुआ है। दरअसल, पीएम मोदी की कुल संपत्ति में 22 लाख की वृद्धि हुई है। उनकी कुल संपत्ति अब 3.07 करोड़ रुपए हैं। पिछले साल यह कुल 2.85 करोड़ रुपए थी। आईए जानते हैं पीएम मोदी की संपत्ति के ब्यौरे के बारे में- 

PM मोदी के पास है 1.5 लाख रुपए की जीवन बीमा 
प्रधानमंत्री के पास 8.9 लाख रुपए का राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र है। इसके अलावा उनके पास 1.5 लाख रुपए की जीवन बीमा पॉलिसियां और एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के बॉन्ड हैं। उन्होंने 2012 में 20,000 रुपए में इसे खरीदा था। 

पीएम मोदी के धन में वृद्धि मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनके सावधि जमा के कारण हुई है। पीएम मोदी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, सावधि जमा राशि 31 मार्च को 1.86 करोड़ थी, जबकि पिछले साल यह 1.6 करोड़ रुपए थी।

पीएम मोदी के पास 1.48 लाख की चार सोने की अंगूठियां हैं
पीएम मोदी के पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास 1.48 लाख की चार सोने की अंगूठियां हैं। 31 मार्च, 2021 को उनका बैंक बैलेंस 1.5 लाख रुपए था और हाथ में 36,000 रुपए की (पिछले साल की तुलना में कम) नकदी है।

पीएम बनने के बाद से मोदी ने कोई नई संपत्ति नहीं खरीदी 
2014 में पीएम बनने के बाद से मोदी ने कोई नई संपत्ति नहीं खरीदी है। 2002 में खरीदी गई उनकी एकमात्र आवासीय संपत्ति का मूल्य 1.1 करोड़ रुपए है। यह एक संयुक्त संपत्ति है और इसमें पीएम का केवल एक-चौथाई हिस्सा है। कुल 14,125 वर्ग फुट संपत्ति में से 3,531 वर्ग फुट पर पीएम मोदी का अधिकार है।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!