‘तितली’ के कहर से ओडिशा और आंध्र में 23 की मौत, कई इलाकों में अभी तक बिजली ठप्प

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Oct, 2018 09:01 AM

23 killed in cyclonic storm titli in odisha and andhra

चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के कहर से ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अब तक 23 लोगों की मौत होने तथा पांच लोगों के लापता होने की खबर है।  विशाखापत्तनम से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ‘तितली’ तूफान के कारण आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में आठ लोगों की मौत गई

भुवनेश्वर /विशाखापत्तनम: चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के कहर से ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अब तक 23 लोगों की मौत होने तथा पांच लोगों के लापता होने की खबर है।  विशाखापत्तनम से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ‘तितली’ तूफान के कारण आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में आठ लोगों की मौत गई और विभिन्न गांवों में 8900 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। तटवर्ती इलाके के दो मछुआरे लापता हैं जबकि 290 किलोमीटर की लंबाई में सड़क क्षतिग्रस्त है। करीब पांच हजार गांवों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प है। प्रारंभिक आकलन के मुताबिक 139844 हेक्टेयर में लगी फसल नष्ट हो गयी जबकि 87 पशुओं की भी मौत हो गयी। इसके अलावा 80 जलस्त्रोत भी टूट गए।
PunjabKesari
जिले में प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराने के लिए 15 राहत शिविर खोले गए हैं।  ओडिशा के गजपति जिले के रायगडा ब्लॉक के ग्राम बारघरा में भूस्खलन स्थल से बचाव दल ने पंद्रह शवों को बाहर निकाला है और तीन लोग अभी भी लापता हैं। विशेष राहत आयुक्त बीपी शेट्टी ने रविवार को कहा कि भूस्खलन में मरने वाले लोगों के परिजनों को सरकार चार लाख रुपए की सहायता राशि देगी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गत 11 अक्तूबर को ओडिशा तट पर चक्रवाती तितली तूफान के टकराने के दौरान बारघरा ग्राम में रहने वाले 75 परिवारों में से 68 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
PunjabKesari
वहीं शेष बचे सात परिवारों ने पहाड़ी पर बनी एक गुफा के भीतर आश्रय लिया था लेकिन भीषण बारिश के कारण वह सभी लोग गुफा के भीतर ही फंस गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भूस्खलन के कारण कम से कम बारह लोगों की मौत हो गई है जिसमें पांच बच्चे भी शामिल है और अन्य लापता है। राज्य सरकार ने कल बचाव दल की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कल तूफान और बाढ़ प्रभावित राजगडा, गजपति और गंजम जिलों का हवाई निरीक्षण करने के बाद प्रभावित जिलों के लिए पंद्रह दिनों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।
PunjabKesari
एसआरसी दफ्तर के सूत्रों के मुताबिक भूस्खलन स्थल से प्राप्त सभी पंद्रह शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही लापता उन तीनों लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है जिन्होंने चक्रवाती तूफान से बचने के लिए गुफा के भीतर शरण ली थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!