दिल्ली में डेंगू के 243 मामले आए सामने

Edited By Pardeep,Updated: 17 Sep, 2018 09:08 PM

243 cases of dengue have been reported in delhi

दिल्ली में इस महीने कम से कम 136 लोगों के डेंगू के गिरफ्त में आने की पुष्टि के साथ इस रोग के मामले तेजी से बढ़े हैं । इस सीजन में अबतक 243 लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं। सोमवार को जारी नगर निगम की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। उसके अनुसार 15...

नई दिल्ली: दिल्ली में इस महीने कम से कम 136 लोगों के डेंगू के गिरफ्त में आने की पुष्टि के साथ इस रोग के मामले तेजी से बढ़े हैं । इस सीजन में अबतक 243 लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं। 

सोमवार को जारी नगर निगम की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। उसके अनुसार 15 सितंबर तक मलेरिया के कम से कम 225 और चिकुनगुनिया के 60 मामले सामने आए हैं। इस सीजन में डेंगू के जो कुल 243 मामले सामने आए उनमें 136 सितंबर मध्य तक के हैं। इसके अलावा फरवरी में 58, जुलाई में 19, जून में आठ, मई में दस, अप्रैल में दो, मार्च में एक, फरवरी में तीन और जनवरी में छह मामले सामने आए थे। 

शहर में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के आंकड़े तैयार करने वाले दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अनुसार फरवरी में मलेरिया के दो, मार्च और अप्रैल में एक-एक, मई में 17, जून में 25, जुलाई में 42, अगस्त में 82 और सितंबर मध्य तक 55 मामले सामने आए। सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने लोगों को पूरे बाजू की कमीज पहनने, घरों में मच्छरों के लार्वे को नहीं पनपने देने जैसे सभी एहतियात उठाने की सलाह दी है।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!