सबसे बड़े समुद्री सैन्य अभ्यास का हिस्सा बनेगा भारत, 25 अन्य देश भी लेंगे भाग

Edited By Tanuja,Updated: 31 May, 2018 06:06 PM

26 nations to participate in world s largest maritime exercise

अमरीका के नेतृत्व में  किए जाने वाले सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सैन्य अभ्यास रिमपैक में भारत समेत दुनिया के 26 देश हिस्सा लेंगे। यह सैन्य अभ्यास प्रशांत महासागर में अमरीका के हवाई द्वीप और दक्षिणी कैलिफोर्निया के आसपास 27 जून से दो अगस्त तक...

वाशिंगटनः अमरीका के नेतृत्व में  किए जाने वाले सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सैन्य अभ्यास रिमपैक में भारत समेत दुनिया के 26 देश हिस्सा लेंगे। यह सैन्य अभ्यास प्रशांत महासागर में अमरीका के हवाई द्वीप और दक्षिणी कैलिफोर्निया के आसपास 27 जून से दो अगस्त तक चलेगा। इसके लिए पहले अमरीका ने चीन को भी न्योता दिया था लेकिन दक्षिण चीन सागर में उसके रवैये के कारण बाद में उसे सैन्य अभ्यास से बाहर कर दिया। अमरीका के इस कदम को चीन ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने गुरुवार को कहा, रिमपैक में इस साल ब्राजील, इजरायल, श्रीलंका और वियतनाम पहली बार हिस्सा लेंगे। इस बार की थीम सक्षम, अनुकूल और साझीदारी है। इन देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, चिली, कोलंबिया, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पेरू, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, टोंगा और ब्रिटेन भी भाग लेंगे।

इस साल होने वाले रिमपैक में 47 युद्धपोत, पांच पनडुब्बी और 200 से ज्यादा विमान हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस युद्ध अभ्यास में विभिन्न देशों के 25 हजार सैनिक भी शिरकत करेंगे।करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस अभ्यास में लंबी दूरी तक मार करने वाली पोत रोधी मिसाइल (एलआरएएसएम), सतह से पोत पर मार करने वाली मिसाइल और नेवल स्ट्राइक मिसाइल (एनएसएम) भी दागी जाएगी। इस साल लाइव फायरिग में पहली बार थल इकाइयां भी शामिल होंगी। रिम ऑफ द पैसिफिक एक्सरसाइज (रिमपैक) हर 2 साल में गर्मी में होता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है। अमेरिका ने 1971 में इसकी शुरुआत की थी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!