Road Accident : जन्मदिन मनाने जा रहे 3 दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत, घर में पसरा मातम

Edited By Utsav Singh,Updated: 02 Nov, 2024 08:40 PM

3 friends going to celebrate their birthday died in a road accident

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कार में कुल 6 लोग सवार थे। वे सभी...

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नजीबाबाद मार्ग पर शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस बजे हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह के अनुसार, एक अनियंत्रित कार अचानक सड़क पर आए एक आवारा पशु से टकरा गई। इस टक्कर के परिणामस्वरूप कार एक पेड़ से टकरा गई, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ ? जानिए UIDAI की क्या है तय सीमा

मृतकों की पहचान
इस हादसे में मारे गए युवकों की पहचान अश्विनी, सारांश और अनिरुद्ध के रूप में हुई है। उनकी उम्र 23 से 24 साल के बीच है।घटनास्थल पर तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों की उम्र भी लगभग 23 से 24 वर्ष के बीच है। इस हादसे में एक अन्य दोस्त की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है। तीन दोस्तों की मौत से उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। यह घटना उन सभी के लिए एक बड़ा सदमा है, जिन्होंने साथ मिलकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें- MP पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक दिल्ली से अरेस्ट... साली के सिम से फोन कर दी थी धमकी

बिजनौर से नजीबाबाद जा रहे
पुलिस के अनुसार, सभी छह युवक अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में भाग लेने बिजनौर से नजीबाबाद जा रहे थे। इस दुखद घटना के कारण उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि आगे की जांच की जा सके। 

 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!