Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Dec, 2024 03:54 PM
राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह दुखद घटना अंबापुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई और जांच में पता चला कि उनकी मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है। यह घटना...
नेशनल डेस्क. राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह दुखद घटना अंबापुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई और जांच में पता चला कि उनकी मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है। यह घटना रविवार को हुई थी।
पूरा मामला
दरअसल, बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन लोग उस वक्त मौत के शिकार हो गए, जब उन्होंने चाय पी। बताया जा रहा है कि चाय बनाने के दौरान एक सदस्य ने चाय की पत्ती समझकर उसमें कीटनाशक मिला दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, परिवार के तीन सदस्य और उनका एक पड़ोसी रविवार को चाय पीने बैठे थे। चाय बनाने के दौरान परिवार के एक सदस्य ने गलती से चाय की पत्ती की जगह कीटनाशक का पाउडर डाल दिया। इसके बाद चाय पीने के बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां होने लगीं।
अस्पताल में भर्ती और मौत
चाय पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
इस घटना में जिनकी मौत हुई है, उनकी पहचान दरिया (53), उनकी बहू चंदा (33) और चंदा के 14 वर्षीय बेटे अक्षय के रूप में हुई है। वहीं, दरिया के ससुर, चंदा के पति और उनका पड़ोसी इस समय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।