दिल्ली में मरीजों को अब नहीं आएगी दिक्कत !अगले दो दिन में बढ़ जाएंगे 3 हजार ऑक्सीजन बेड

Edited By vasudha,Updated: 19 Apr, 2021 09:29 AM

3 thousand oxygen beds will be increased in delhi in next two days

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने के चलते कई राज्यों में ऑक्सीजन और बैड की कमी की समस्या पैदा हो गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत गंभीर हालत वाले उन मरीजों को हो रही है, जिनके इलाज के लिए वेंटिलेटर या ऑक्सीजन की सुविधा वाले...

नेशनल डेस्क:  देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने के चलते कई राज्यों में ऑक्सीजन और बैड की कमी की समस्या पैदा हो गई है।  सबसे ज्यादा दिक्कत गंभीर हालत वाले उन मरीजों को हो रही है, जिनके इलाज के लिए वेंटिलेटर या ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड्स की जरूरत है। इसी समस्या से निपटने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राष्ट्रमंडल खेल गांव, यमुना खेल परिसर, राउस एवेन्यू में स्कूल का दौरा किया और ऐलान किया कि दिल्ली में अगले दो या तीन दिन में तीन हजार बेड्स तैयार हो जाएंगे।

PunjabKesari

 दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किया कई जगह का दौरा
 दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यमुना क्रीड़ा स्थल और राष्ट्रमंडल खेलगांव का दौरा कर वहां कोविड देखभाल केन्द्र तैयार किए जाने की समीक्षा की। दौरे के दौरान  उन्होंने कहा कि  लोगों के लिए हम अधिक से अधिक ऑक्सीजन बिस्तरों का प्रबंध कर रहे हैं। अगले दो दिन में 1,400 से 2000 बिस्तर उपलब्ध हो जाएंगे।हम यमुना क्रीड़ा स्थल और राष्ट्रमंडल खेलगांव में 500-500 बिस्तर तैयार कर रहे हैं जबकि दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में 100 बिस्तरों का इंतजाम किया जा रहा है।''

PunjabKesari
केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद
वहीं इससे पहले  मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि दिल्ली में पल-पल हालात बिगड़ रहे हैं।  उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से फोन पर बात कर दिल्ली में बेड और ऑक्सीजन की कमी की जानकारी दी है और उनसे केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10 हजार में से सात हजार बेड कोरोना के लिए सुरक्षित करने की मांग की है, जो अभी केवल 1800 बेड ही सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने साथ मिल कर कोरोना का सामना करने और कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए दिल्लीवासियों के साथ ही कई गैर सरकारी संगठनों, डॉक्टर्स की एनजीओ और धार्मिक संगठन को आगे आकर मदद करने के लिए धन्यवाद दिया है।

PunjabKesari
तेजी से खत्म हो रहे हैं बेड: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 25,500 मामले आए हैं। उसके पिछले 24 घंटे में 24,000 केस आए थे और उसके पिछले 24 घंटे में 19,500 केस आए थे। अभी कोरोना के केस बढ़ने की गति चालू है और केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में सकारात्मकता दर बढ़ कर करीब 30 फीसद हो गई है, जबकि यह उसके पिछले 24 घंटे में केवल 24 फीसद थी। सकारात्मकता दर पिछले 24 घंटे में 24 फीसद से बढ़कर 30 फीसद हो गई है। उन्होंने कहा कि अभी पूरी दिल्ली का जायजा लिया जाए, तो कोरोना के लिए जो सुरक्षित बेड हैं, वह बेड काफी तेजी से खत्म होते जा रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!