गोरक्षक पीड़ित 300 दलितों ने किया धर्मपरिवर्तन, हिन्दुत्व छोड़ अपनाया बौद्ध धर्म

Edited By Shivam,Updated: 29 Apr, 2018 05:49 PM

300 dalits changed religion adopted buddhism

गुजरात के उना जिले में करीब 400 से अधिक दलितों ने हिंदु धर्म परिवर्तन करवाया है, इन्होंने हिंदु धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म स्वीकार किया है। ये वे लोग हैं जो  कथित तौर पर गौरक्षकों के अत्याचार का शिकार हुए हैं। दलितों के इस समूह के धर्म परिवर्तन के लिए...

नेशनल डेस्क: गुजरात के उना जिले में करीब 400 से अधिक दलितों ने धर्म परिवर्तन करवाया है, इन्होंने हिंदु धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म स्वीकार किया है। ये वे लोग हैं जो  कथित तौर पर गौरक्षकों के अत्याचार का शिकार हुए हैं। दलितों के इस समूह के धर्म परिवर्तन के लिए रविवार को उना तालुका के मोटा समाधियाला गांव में बौद्ध धर्म का एक आयोजन किया गया। यहां उना मामले के पीड़ित परिवार समेत करीब 400 दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाया।

पीड़ित परिवार के बालू सरवैया ने समुदाय के बाकी लोगों का स्वागत किया। बालू सरवैया के बेटे रमेश सरवैया ने मीडिया को बताया कि उसके घरवालों, गांव के 50 घरों के लोगों और पूरे गुजरात से करीब 300 दलितों ने हिन्दू-दलित के तौर पर किए जा रहे भेदभाव से पीड़ित होने पर बौद्ध धर्म स्वीकार किया है। 

पीड़ित परिवार के वशराम सरवैया ने कहा- "डेढ़ साल हो गए हमें हम पर किए गए अत्याचारों को लेकर न्याय नहीं मिला और हमसे लगातार भेदभाव किया जा रहा है। इसलिए हमने आज बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया।" पीड़ित परिवार और बाकी दलितों ने धर्म परिवर्तन के दौरान कसम खाई कि वे हिन्दू देवी-देवताओं में विश्वास नहीं करेंगे और केवल बौद्ध धर्म की मान्यताओं को मानेंगे। धर्म परिवर्तन के बाद लोगों ने कहा कि यह उनका दूसरा जन्म है।

धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में बौद्ध साधुओं प्राग्नरत्न, संघमित्रा और आनंद ने दलितों को दीक्षा दी। इस दौरान असर्व सीट से बीजेपी विधायक परमार ने आयोजन में हुई धार्मिक चर्चा में पीड़ितों समेत बाकी दलितों का स्वागत किया। विधायक ने कहा- "जुलाई 2016 की घटना के बाद से मैं मोटा समाधियाला जाना चाहता था। यह मुझे परेशान करता रहा। मैं आज यहां बालू सरवैया के दर्शन के लिए हूं। मैं समुदाय की सेवा के लिए हूं।"

बता दें कि 2016 में गिर सोमनाथ जिले के उना तालुका के गांव मोटा समाधियाला में कुछ दलितों पर कथित तौर पर गोरक्षकों के द्वारा हमला किया गया था। इस घटना के बाद से देश भर में दलितों में रोष देखा जा रहा था। सियासी पार्टियां भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाती रही हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!