‘वंदे भारत मिशन’: न्यूयॉर्क से 329 भारतीयों को लेकर विशेष विमान स्वदेश रवाना

Edited By Tanuja,Updated: 26 May, 2020 04:09 PM

329 indians fly home on board special flight from new york

कोरोना वायरस लॉकडाऊन के कारण लगी यात्रा पाबंदियों के चलते अमेरिका में फंसे 300 से अधिक भारतीय नागरिक न्यूयॉर्क से विशेष...

न्यूयॉर्कः कोरोना वायरस लॉकडाऊन के कारण लगी यात्रा पाबंदियों के चलते अमेरिका में फंसे 300 से अधिक भारतीय नागरिक न्यूयॉर्क से विशेष विमान से स्वदेश रवाना हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया का विमान 25 मई को 329 यात्रियों को ले कर यहां के जे एफ के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ। इन यात्रियों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

PunjabKesari

इस दौरान न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती और उप महावाणिज्य दूत शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद थे। बता दें कि अमेरिका से भारत के अन्य हिस्सों के लिए एअर इंडिया की विशेष उड़ानों का दूसरा चरण 19 मई से शुरू जो 29 मई तक चलेगा। पहले चरण में एअर इंडिया ने अमेरिका से भारत के लिए 9 से 15 मई तक विशेष उड़ानें संचालित की थीं।

PunjabKesari

दूसरे चरण के तहत दो विमान न्यूयॉर्क से दिल्ली, चंडीगढ़ और बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे, सैन फ्रांसिस्को से दो विमान बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद के लिए, एक वाशिंगटन से बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए और दो शिकागो से दिल्ली, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। गौरतलब है कि भारत सरकार ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सात मई से ‘वंदे भारत अभियान’ शुरू किया है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!