Edited By Pardeep,Updated: 09 Sep, 2024 01:03 AM
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में चार लड़कियां तालाब में डूबीं दमोह, आठ सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह जिले में रविवार शाम चार लड़कियां तालाब में डूब गईं।
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में चार लड़कियां तालाब में डूबीं दमोह, आठ सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के दमोह जिले में रविवार शाम चार लड़कियां तालाब में डूब गईं।
नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह लोधी के अनुसार, लड़कियां अपने माता-पिता के साथ जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर डूमर गांव के पास एक मंदिर में एक धार्मिक समारोह में गई थीं। उन्होंने बताया कि शाम लगभग छह बजे तीन लड़कियां-माया लोधी (नौ), राजेश्वरी लोधी (12) और प्रिंसी सिंह (12) वहां पास के तालाब में गईं लेकिन वे डूबने लगीं।
अधिकारी ने बताया कि रागिनी लोधी (13) उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूदी, लेकिन चारों लड़कियां डूब गईं। अधिकारी ने कहा कि शवों को तालाब से निकाल लिया गया है और सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।