नवी मुंबई: आवास परियोजना स्थल पर लिफ्ट दुर्घटना में 4 श्रमिकों की मौत, 2 घायल

Edited By Pardeep,Updated: 28 Jun, 2022 11:36 PM

4 workers killed 2 injured in lift accident at housing project site

नवी मुंबई के तलोजा इलाके में मंगलवार को एक निर्माण स्थल पर लिफ्ट में हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी

ठाणेः नवी मुंबई के तलोजा इलाके में मंगलवार को एक निर्माण स्थल पर लिफ्ट में हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना तलोजा फेज-दो सिडको आवास परियोजना में हुई और हादसे की चपेट में आए मजदूर बीजी शिर्के निर्माण फर्म से संबंधित थे। 

तलोजा थाने के निरीक्षक जितेंद्र सोनवणे ने कहा, ''निर्माण सामग्री के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें छह श्रमिक थे। इनमें से चार की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।'' 

सरकारी योजना प्राधिकरण सिडको के एक बयान में कहा गया कि ठेका कंपनी बीजी शिर्के को मृतकों के परिजनों को सात-सात लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। बयान में कहा गया है कि फर्म को घायलों का पूरा चिकित्सा खर्च भी वहन करना होगा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!