राजस्थान: खतरे में 400 जिंदगियां, बारिश के कारण 24 घंटे से स्‍कूल में फंसे हैं बच्चे और शिक्षक

Edited By vasudha,Updated: 15 Sep, 2019 05:47 PM

400 children and teachers have been trapped in rajasthan

राजस्थान में एक बार फिर भारी बरसात एवं कई बांधों के गेट खोलने से कोटा, झालावाड़, धौलपुर सहित कुछ जिलों के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। सेना, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ सहित कई बचाव दल राहत कार्य में लगे हुए हैं...

नेशनल डेस्क: राजस्थान में एक बार फिर भारी बरसात एवं कई बांधों के गेट खोलने से कोटा, झालावाड़, धौलपुर सहित कुछ जिलों के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। सेना, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ सहित कई बचाव दल राहत कार्य में लगे हुए हैं। वहीं बीते 24 घंटों से जिले के रावतभाटा उपखंड में भैंसरोडगढ़ इलाके के एक निजी स्कूल में 350 से अधिक छात्र और 50 शिक्षक फंसे हुए हैं। 

PunjabKesari

दरअसल चित्तौड़गढ़ में इस स्कूल की तरफ जाने वाली सड़कों पर आवाजाही रोक दी गई है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए छात्रों और अध्यापकों को स्कूल में ही रुकने के लिए कहा गया है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें राहत और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में स्थानीय लोग मदद को आगे आए और  छात्रों व अध्यापकों के खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि प्रशासन द्वारा बिना कोई अलर्ट दिए ही राणाप्रताप सागर बांध के गेट खोल दिए गए थे जिस कारण यह हालात पैदा हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते बिजली और पेयजल की आपूर्ति भी ठप हो गई जिस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ परिजन भी अपने बच्चों को लेकर ​चिंतित हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!