यह लोग भी चल रहे माल्या के नक्षय कदम पर!

Edited By ,Updated: 18 Apr, 2017 05:16 PM

5 politicians who are on the move to the ongoing mallya

बैंकों के 9000 करोड़ के डिफाल्टर केवल शराब कारोबारी माल्या नहीं ही, कई बड़े नेता उनके नक्षे कदम पर चल रहे है।

नई दिल्लीः  बैंकों के 9000 करोड़ के डिफाल्टर केवल शराब कारोबारी माल्या नहीं ही, कई बड़े नेता उनके नक्षय कदम पर चल रहे है। बैंकों के 'विलफुल डिफॉल्टर्स' की लिस्ट की जांच के बाद यह बात सामने आई है अलग-अलग दलों के कम से कम 5 राजनीतिज्ञ ऐसे हैं जिन्होंने बैंकों से लगभग 900 करोड़ रुपए का कर्ज ले रखा है।

किस नेता पर कितना कर्ज
- बैंको से कर्ज लेकर वापस न करने वालों नेताओं में जे.बी. डायमंड्स के जयराज सुरानी शीर्ष पर हैं। सुरानी गुजरात में भाजपा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का करीबी माना जाता है। सुरानी पर तीन बैंकों का 466 करोड़ रुपए कर्ज है। 2007 के गुजरात विधानसभा चुनावों में सुरानी ने पटेल की पार्टी गुजरात परिवर्तन पार्टी के लिए प्रचार भी किया था। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए। 
- बैंक का कर्ज लेकर न लौटाने वाले नेताओं में शिवाजी पांजा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कौस्तुव रे के स‌ाथ साझेदारी करके आर.पी. इन्‍फोसिस्टम्स की स्‍थापना। पांजा ने पांच बैंकों से 180 करोड़ रुपए कर्ज ले रखा है। पिछले साल फरवरी में पांजा को 18 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
- मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद और बहुजन समाज पार्टी के नेता कादिर राणा कर्ज लेकर वापस न करने वाले नेताओं में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपनी 2 कंपनियों के लिए लगभग 90 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। राणा के रिश्तेदारों की कंपनियां बैंकों के बकाएदारों की सूची में शामिल हैं। 
- सूची में पंजाब से कांग्रेस के पूर्व विधायक जसबीर सिंह खांगुरा का नाम भी शामिल है, उन्होंने अपनी फर्म के लिए 70 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। 
- कांग्रेस के पुराने नेता अशोक वाजपेयी का नाम भी बकाएदारों की सूची में है, वे बाद में 2007 बसपा में शामिल हुए थे और बाद में जदयू से जुड़ गए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!