50 लोगों ने जताई गीता से शादी की मंशा, जल्द होगा स्वंयवर

Edited By kamal,Updated: 22 May, 2018 06:03 PM

50 people have expressed their desire to marry geeta soon will be self

पाकिस्तान से साल 2015 में भारत लौटने वाली मूक-बधिर युवती गीता के परिवार का हालांकि अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में इस लड़की का घर जरूर बस जाएगा। उसके हाथ पीले करने के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर कोशिशें तेज हो गई...

इंदौर : पाकिस्तान से साल 2015 में भारत लौटने वाली मूक-बधिर युवती गीता के परिवार का हालांकि अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में इस लड़की का घर जरूर बस जाएगा। उसके हाथ पीले करने के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर कोशिशें तेज हो गई हैं।

फेसबुक पर एक गैर सरकारी संगठन की ओर से वैवाहिक विज्ञापन पोस्ट किए जाने के बाद देशभर के करीब 50 लोगों ने गीता के साथ सात फेरे लेने की इच्छा जताई है। विदेश मंत्रालय ने इनमें से 25 लोगों को छांटकर जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि वह इनसे गीता को उसकी इच्छा के मुताबिक मिलवाने का इंतजाम करें, ताकि वह अपनी पसंद का वर चुन सके।

विदेश मंत्रालय द्वारा चयनित 25 लड़कों के बायोडेटा और तस्वीरें गीता को दिखाए जाएंगे। और इनमें से जिन लड़कों से मिलना चाहेगी, उसे उनसे मिलवाने का इंतजाम किया जाएगा।

अपना वर चुनने का फैसला गीता खुद करेगी। मूक-बधिर समुदाय के अधिकारों के लिए काम करने वाले ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद उन्होंने गीता के लिए योग्य वर की तलाश के मकसद से फेसबुक​ पर 10 अप्रैल को वैवाहिक विज्ञापन पोस्ट किया था। जिस पर 50 लोगों ने बाकायदा अपने बायोडेटा के साथ शादी का प्रस्ताव भेजा था।

गीता करीब आठ साल की उम्र में पाकिस्तानी रेंजर्स को समझौता एक्सप्रेस में लाहौर रेलवे स्टेशन पर मिली थी। गलती से सरहद पार पहुंचने वाली यह मूक-बधिर लड़की भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विशेष प्रयासों के कारण 26 अक्टूबर 2015 को स्वदेश लौटी थी।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!