Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Sep, 2024 02:06 PM
कुशीनगर जिले के एक गांव में 50 वर्षीय कलीमुल्लाह द्वारा 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा और पुलिस को सूचना दी।
नेशनल डेस्क : कुशीनगर जिले के एक गांव में 50 वर्षीय कलीमुल्लाह द्वारा 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना शनिवार की शाम की है। आरोपी गांव के पूर्व प्रधान जफीर अंसारी का भाई है, जो कि पड़ोसी गांव की 6 वर्षीय बच्ची को मछली दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। बच्ची को उसने गांव से 500 मीटर दूर नहर की पटरी पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब बच्ची ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। आरोपी कलीमुल्लाह भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ था, माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने सीओ उमेश भट्ट को सूचना दी, जिसके बाद सीओ ने हनुमानगंज थानाध्यक्ष अजय पटेल और नेबुआ नौरंगिया के प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह को तात्कालिक कार्रवाई के लिए भेजा। सीओ उमेश भट्ट और एसडीएम ऋषभ पुंडरी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।
स्थानीय प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया और पीड़ित बच्ची व उसकी मां को थाने ले गए। एसडीएम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे और पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।