गुजरात में 50 करोड़ के पुराने 500/1000 के नोट बरामद, 3  गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Dec, 2017 08:23 PM

500 1000 old notes worth 500 crores recovered in gujarat  3 arrested

गुजरात में आज पहले चरण के चुनाव दौरान भरूच जिले में कथित तौर पर तीन लोगों को पकड़ कर उनके पास से करीब 50 करोड़ रुपए के पुराने रद्द किए गए 500 और एक हजार के नोट बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद की राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई की टीम...

भरूच: गुजरात में आज पहले चरण के चुनाव दौरान भरूच जिले में कथित तौर पर तीन लोगों को पकड़ कर उनके पास से करीब 50 करोड़ रुपए के पुराने रद्द किए गए 500 और एक हजार के नोट बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद की राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई की टीम ने छापेमारी कर यह नोट बरामद किए। वह पिछले कुछ समय से इस मामले पर नजर रख रही थी।
PunjabKesari
कथित तौर पर भरूच में पहले से भी हवाला के कारोबारियों का बड़ा नेटवर्क रहा है। इस मामले में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। कुछ और स्थानों पर छापामारी की जा सकती है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव सह राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के गृह जिले भरूच में अन्य 18 जिलों के साथ आज ही पहले चरण में विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!