देशभर में गणेशोत्सव की धूम, 500 पुलिसकर्मी तैनात होंगे लालबाग के राजा की सुरक्षा में

Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Sep, 2018 12:18 PM

500 policemen will be security in the lalbaugcha raja

देशभर में आज गणेशोत्सव की धूम है। लोग अपने घरों में बप्पा की स्थापना कर रहे हैं। मुंबई में गणेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कई सेलिब्रिटी अपने घर में बप्पा को लाते हैं। आज से शुरू हुआ यह उत्सव 11 दिन तक चलता है।

मुंबईः देशभर में आज गणेशोत्सव की धूम है। लोग अपने घरों में बप्पा की स्थापना कर रहे हैं। मुंबई में गणेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कई सेलिब्रिटी अपने घर में बप्पा को लाते हैं। आज से शुरू हुआ यह उत्सव 11 दिन तक चलता है। इस बार यह उत्सव 13 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा। वहीं मुंबई में सुरक्षा के कड़े प्रंबध किए गए हैं। स्थाई पुलिस के अलावा बाहर से भी फोर्स मंगाई गई है। दरअसल इस बार गणेशोत्सव के दौरान 20 सितंबर को मोहर्रम भी पड़ रहा है इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 
PunjabKesari
11 डीसीपी करेंगे लालबाग के राजा की निगरानी
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि लालबाग के राजा की सुरक्षा की निगरानी इस बार 11 डीसीपी करेंगे और करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस फोर्स में 4 एसीपी, 20 इंस्पेक्टर और 59 एपीआई होंगे। वहीं विसर्जन के दिनों में अलग-अलग आईजी रैंक के अधिकारी सुपरवाइज करेंगे। 
PunjabKesari
SRPF की टुकड़ियां भी बुलाई गईं
गणेशोत्सव के दौरान मुंबई पुलिस की मदद के लिए एसआरपीएफ की भी कई टुकड़ियां बुलाई गई हैं ताकि विसर्जन आदि के समय किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही मुंबई के सभी 93 पुलिस स्टेशनों के ऐंटि टेरर सेल को भी सतर्क रहने को कहा गया है। इस दौरान संदिग्धों पर भी नजर रखने के लिए स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच की भी मदद ली जाएगी। गणेशात्सव को लेकर अधिकारियों ने काफी दिन पहले ही बैठकें की गईं और सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया।
PunjabKesari
ट्रैफिक पर नजर
14, 17, 19 और 23 सितंबर को विसर्जन के दिन 53 सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा।
56 सड़कों पर वन-वे ट्रैफिक ही रहेगा।

ये हैं विसर्जन स्थल
गिरगांव चौपाटी, शिवाजी पार्क चौपाटी, बड़ा मस्जिद बांद्रा, जुहू चौपाटी और गणेश घाट, पवई में विशेष ट्रैफिक कंट्रोल रूम।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!