कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आज दूसरे दिन भी कोरोना वायरस संक्रमण से उपचार के दौरान 12 लोगों ने दम तोड़ा जबकि कोरोना के 501 नए मामलों की पुष्टि हुई।
जम्मू, : कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आज दूसरे दिन भी कोरोना वायरस संक्रमण से उपचार के दौरान 12 लोगों ने दम तोड़ा जबकि कोरोना के 501 नए मामलों की पुष्टि हुई। वहीं जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस की 31,48,894 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 30,36,137 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 8,04,184 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 20,185 लोगों को रखा गया है और 5,009 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 31,134 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 7,46,114 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है।
.jpg)
अब तक जम्मू संभाग से 617 और कश्मीर संभाग से 1125 कोरोना रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 1742 पहुंच गया है। श्रीनगर में 426, बारामूल्ला में 163, बडग़ाम में 103, पुलवामा में 86, कुपवाड़ा में 85, अनंतनाग में 80, बांदीपुरा में 55, गांदरबल में 39, कुलगाम मे 51, शोपियां में 37 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 314, राजौरी में 50, ऊधमपुर में 51, डोडा में 57, कठुआ में 42, पुंछ में 22, साम्बा में 33, किश्तवाड़ में 19, रामबन में 20 और रियासी में 9 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।
कश्मीर संभाग से 234 और जम्मू संभाग से 267 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 501 मामलों में से 31 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 470 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। आज सबसे अधिक 147 मामले जम्मू संभाग के जम्मू जिले से सामने आए हैं जबकि श्रीनगर जिले से 92 मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 12, बडगाम में 40, पुलवामा में 22, कुपवाड़ा में 18, अनंतनाग में 12, बांदीपुरा में 13, गांदरबल में 11, कुलगाम में 4, शोपियां में 10, राजौरी में 6, ऊधमपुर में 34, डोडा में 16, कठुआ में 10, पुंछ में 2, साम्बा में 10, किश्तवाड़ में 18, रामबन में 12 और रियासी में 12 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हंै।
.jpg)
जम्मू कश्मीर में अब तक 1,12,757 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 45,729 जम्मू संभाग और 67,028 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 5,009 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 2,383 और कश्मीर संभाग में 2,626 मामले एक्टिव हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,06,006कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 42,729 और कश्मीर संभाग से 63,277 रोगी ठीक हुए हैं। आज 469 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 226 और जम्मू संभाग से 243 लोग स्वस्थ हुए हैं।
जम्मू कश्मीर
1,12,757 कुल केस
5,009 एक्टिव केस
1,06,006 ठीक हुए
1742 मौतें
सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को पीएसईबी ने दिया दौबारा मौका
NEXT STORY